33 बार के रक्त दानवीर किशन ने लिया नेत्रदान का संकल्प समाजिक पदाधिकारियों ने उनके इस नेक काम की किये सराहना

अमलेशवर डीह (अश्वनी साहू ) -- पाटन तहसील साहू संघ द्वारा 19 व 20 अप्रैल को सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा महोत्सव का आयोजन अमलेश्वर डीह में किया गया जिसमें पाटन तहसील साहू संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, मीडिया कर्मी, लेखक व 33 बार रक्तदान कर जरूरतमंद के जान बचाने वाले किशन हिरवानी ने हजारों के भीड़ में नेत्रदान करने का संकल्प लिया है, भविष्य में एक जरूरतमंद व्यक्ति को नई रोशनी मिलेगा और इस उजियारा सुंदर दुनिया को अपने आंख से देख सकेगा, नेत्रदान करना महान पुण्य का काम है इसे हम सबको ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए आँख के बिना व्यक्ति का जीवन कितना भयावह होता है इसका कल्पना करने पर ही शरीर में एक अजीब सी भय व डर उत्पन्न होने लगता है ,लोगों के मन में भी नेत्रदान के लिए डर व भय की भावना होता है जिसे हजारों के भीड में किसन हिरवानी ने नेत्रदान का संकल्प लेकर औरों को भी नेत्रदान करने के लिये प्रेरित किया है, उनके इस कार्य से तहसील साहू संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश साहू, खेमलाल साहू ,हरिशंकर साहू, गंगा दिन साहू ,अश्वनी साहू, डुलेशवर साहू ,डॉ सुरेश साहू, डॉ अश्वनी साहू ,रामाधार साहू , ओम प्रकाश साहू ,उमेश साहू ,मनोहर साहू , मोनू साहू ,हरिशंकर साहू ,डाँ हिमाँचल साहू सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किशन हिरवानी के इस कार्य की प्रशंसा किये हैं साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किये हैं ।

अप्रैल 21, 2025 - 21:00
 0  48
33 बार के  रक्त दानवीर किशन  ने लिया नेत्रदान का संकल्प समाजिक पदाधिकारियों ने  उनके इस नेक काम की किये सराहना
33 बार के  रक्त दानवीर किशन  ने लिया नेत्रदान का संकल्प समाजिक पदाधिकारियों ने  उनके इस नेक काम की किये सराहना