पर्यावरण संरक्षण जागरूकता लाने के लिए नव दंपतियों को भेंट किये जमुन व बादाम के पौधे अमलेश्वर डीह निवासी सोमू साहू व मनीष साहू को भेंट किए गए पौधे ।

अमलेश्वर (Ashwani Sahu) -- छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति लोगों को विशेष अवसरों जैसे शादी समारोह, शादी सालगिरह, जन्मदिन उत्सव ,गृह प्रवेश जैसे कार्यक्रम में फलदार पौधे भेंट करते आ रहे हैं, इसी कड़ी में अमलेश्वर डीह निवासी सोमू साहू पिता श्री बलदाऊ साहू व मनीष साहू पिता श्री तेजराम साहू को उनके शादी समारोह में जामुन व बादाम के पौधे भेंट किए गए और उसे उचित जगह अपने आसपास लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे कि हमारे आसपास का वातावरण साफ स्वच्छ व पर्यावरण के अनूकूल हो, बादाम और जामुन दोनों पौधे के फल विटामिन व पोषक तत्वों से भरा रहता है जिनके सेवन करने से हम स्वस्थ व सुखी रह सकते हैं जामुन औषधि पौधे होने के साथ ही इसके फल और जूस का उपयोग डायबिटीज जैसी बीमारी को भी कंट्रोल करने के लिए किया जाता हैं साथ ही इनके बडे वृक्ष जड मिट्टी व जल को बांधकर रखते हैं, जिससे जल संरक्षण में मदद मिलता हैं , शादी समारोह में पौधा भेंट करने के समय छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू, नगर पालिका अमलेश्वर के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ,जुगनू साहू, अशोक साहू ,शरण पाल साहू एवं गिरधर साह ( बल्लू )उपस्थित रहे ।

मई 20, 2025 - 11:29
 0  73
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता  लाने के लिए नव दंपतियों को भेंट  किये  जमुन व  बादाम के पौधे अमलेश्वर  डीह  निवासी सोमू साहू व मनीष साहू को भेंट किए गए पौधे ।
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता  लाने के लिए नव दंपतियों को भेंट  किये  जमुन व  बादाम के पौधे अमलेश्वर  डीह  निवासी सोमू साहू व मनीष साहू को भेंट किए गए पौधे ।
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता  लाने के लिए नव दंपतियों को भेंट  किये  जमुन व  बादाम के पौधे अमलेश्वर  डीह  निवासी सोमू साहू व मनीष साहू को भेंट किए गए पौधे ।