पाटन में आशीष वर्मा एवं राकेश ठाकुर के उपस्थिति में हुआ नेता प्रतिपक्ष का चुनाव, आभाष दुबे नेता प्रतिपक्ष एवं दीपक यादव बने उप नेता प्रतिपक्ष

पाटन ( Ashwani Sahu ) - पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत पाटन में नेता प्रतिपक्ष एवं उपनेता प्रतिपक्ष का चयन कांग्रेस पार्षदों के द्वारा किया गया। आपको बता दें वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद आभाष दुबे एवं वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद दीपक यादव को पार्षदों का नेता चुन लिया गया है। मौके पर आशीष वर्मा,राकेश ठाकुर(जिला अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण),हेमंत देवांगन,पुरूषोतम कश्यप,मनोज कुर्रे,बिरेंद्रवे कौशिक,कमल किशोर वर्मा,लीलाधर वर्मा,नीरज सोनी,प्रशांत शुक्ला, गोविन्द निषाद,अमृत राजपूत,दिनेश शर्मा,युवराज साहू,प्रदीप वर्मा सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

मई 23, 2025 - 15:52
मई 23, 2025 - 15:59
 0  51
पाटन में आशीष  वर्मा एवं राकेश ठाकुर के  उपस्थिति  में  हुआ नेता प्रतिपक्ष का चुनाव,  आभाष  दुबे नेता प्रतिपक्ष एवं दीपक यादव बने उप नेता प्रतिपक्ष