सेजेस अमलेश्वर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन

अमलेश्वर(Ashwani Sahu ) - 21 जून 2025: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस), अमलेश्वर में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योग प्रशिक्षिका श्रीमती प्रियंका दुबे और श्री दुबे रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। उन्होंने बड़ी सहजता और विशेषज्ञता के साथ विभिन्न आसन, प्राणायाम और हास्य योग का अभ्यास करवाया। प्रतिभागियों ने उनके मार्गदर्शन में ,गायत्री मंत्र,ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन,अनुलोम विलोम ,भ्रष्टिका,भ्रामरी,शवासन,मंडूकासन,सूर्य नमस्कार,सूर्य के 12 नामों का उच्चारण,हास्य योग जैसे कई आसनों का अभ्यास किया, जिससे उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ। श्रीमती प्रियंका दुबे ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति में भी सहायक है। उन्होंने दैनिक जीवन में योग को अपनाने से होने वाले लाभों जैसे तनाव मुक्ति, बेहतर एकाग्रता और सकारात्मक दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से समझाया। श्री दुबे ने हास्य योग के माध्यम से वातावरण को हल्का-फुल्का और आनंदमय बना दिया, जिससे सभी प्रतिभागी खुलकर हंसे और तनावमुक्त महसूस किया। इस सफल आयोजन में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे के कुशल नेतृत्व के साथ-साथ किरण चंद्राकर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती शकुंतला बेक, श्री राहुल चंद्राकर, मुक्ता ठाकुर, नितेश बेहरा, जैनेंद्र ठाकुर, प्रेम साहू, दुष्यंत द्विवेदी, नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर, पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, हीना सलूजा, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर, इंद्रजीत कुमार राय, अदिति पांडे, दीपाली साहू, नेहा परगनिहा, और गीता शर्मा का विशेष सहयोग रहा। यह सफल आयोजन सेजेस अमलेश्वर में योग और हास्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगा। विद्यालय प्रबंधन ने श्रीमती प्रियंका दुबे और श्री दुबे सहित सभी सहयोगियों का उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

जून 22, 2025 - 11:42
 0  162
सेजेस अमलेश्वर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन
सेजेस अमलेश्वर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन