अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन

संकल्प सांस्कृतिक समिति के निर्देशक मनीषा शर्मा के निर्देशन में दिनांक 21.6.2025 को 11 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, इस अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओ के द्वारा विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी, छत्तीसगढ़ (SLCA) द्वारा ग्राम सम्मानपुर में योगा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के लोगो ने हिस्सा लिया उज्जैन टंडन ने सभी को योग के दीर्घकालीक फायदे के बारे में भी बताया, एकीकृत नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र (IRCA) में हितग्राहियों को योग करवाया गया, आउटरीच ड्रॉप इन सेंटर (ODIC) के द्वारा आयोजित योग सत्र में सभी स्टाफ ने भाग लिया, कम्युनिटी बेस्ड पियर लीड इंटरवेंशन (CPLI) द्वारा पियर एजुकेटर्स के द्वारा विभिन्न स्थानो में योग कराया गया जिसमे पायल टंडन, चांदनी रात्रे , हेमा साहू, रेशमी साहू, निशा साहू द्वारा सम्मानपुर में एवं यश तांडी द्वारा माना कैंप में जिसमें पियर वॉलंटियर्स ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, इन कार्यक्रमो के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योग को पहुंचाने का प्रयास किया गया एवं उसके लाभ द्वारा उन्हें रोजाना योग करने के लिए प्रेरित किया गया, इन कार्यक्रमों में IRCA से अजय श्रीवास्तव, मनीष अवस्थी, शैलेश भगत,अरुण मिंज, मनोज मिश्रण, SLCA से सौरव तिवारी, नीरज साहू और मनीषा कुर्रे, तथा CPLI से राजकमल रात्रे और जिज्ञासा पाल, ODIC से सुषमा सेन, विवेक बंजारे ने अपने समर्पण समर्पण द्वारा इन कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया।

जून 21, 2025 - 21:09
 0  14
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम का आयोजन