अमलेशवर डीह शिव महापुराण चौथे दिन ,कथा में आज होगा भगवान शिव व माता पार्वती जी की विवाह ,पंडित कामता प्रसाद जी करेंगें विस्तार से व्याख्या

अमलेशवर डीह (Ashwani Sahu ) -- नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर डीह में शिव महापुराण कथा 30 जून से 4 जुलाई तक कबीर चौक डीह बस्ती में जारी हैं कथा समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है ,छत्तीसगढ़ के जाने-माने कथा वाचक पंडित कामता प्रसाद शरण की मुखारविंद से भक्तजन शिव महापुराण कथा का भरपूर आनंद ले रहे हैं श्री शरण जी की कथा शैली छत्तीसगढ़ी भाषा में हैं जिसके कारण छ.ग.में उसके भक्तों की संख्या लाखों में है , लोग युटुब, फेसबुक में भी उनके कथा प्रसंग को सुनकर आनंद लेते रहते हैं ,उनके कथा कहने की शैली बहुत ही मधुर भाषा में छत्तीसगढ़ी में हैं , साथ ही वे पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपना विचार व्यक्त करते हैं ,पारिवारिक कथा सुनकर भक्त जन उनके कथा प्रसंग का भरपूर आनंद लेते हैं , कामता प्रसाद शरण जी के साथ उनके सहयोगी आचार्य सुजल दास वैष्णव भी उपस्थित हैं ,बरसात के मौसम को देखते हुए आयोजक समिति ने श्रद्धालुओं को बैठने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था किये गये है , जिससे श्र्द्धालूओ को कथा प्रसंग सुनने में किसी भी प्रकार की असुविधाओ का सामना नहीं करना पड रहा हैं । आज कथा प्रसंग में भगवान शिव व माता पार्वती की विवाह का विस्तार से व्याख्या पंडित कामता प्रसाद जी के मुखार विंद से होगा , प्रकृति की रक्षा करने के लिये ही भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ हैं ,ऐसा हमारे पौराणिक कथाओ में बताया जाता हैं ,जिससे आज भक्त जन भी भलीभाँति आज के कथा प्रसंग में परिचित होंगे । आयोजक समिति के उमेश साहू (पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष - अमलेश्वर ),ओम प्रकाश साहू (नगर पालिका उपाध्यक्ष - अमलेश्वर ) ,चैन सिंह साहू ( ग्राम समाज अध्यक्ष - डीह बस्ती ) ,भागी साहू ,गिरजानंद साहू ,गिरधर साहू ,तुलाराम साहू, डोमन यादव ,संतराम साहू , महेश यादव ,हुकुमचंद साहू, लखन साहू ,बलदाऊ साहू ने लोगों से निवेदन किये हैं कि निर्धारित कथा समय में पहुँच कर अपनी बैठने की जगह सुनिशिचत कर शिव महापुराण कथा का भरपूर आनंद ले ।

जुलाई 3, 2025 - 11:10
 0  89
अमलेशवर डीह शिव महापुराण  चौथे दिन ,कथा में आज होगा भगवान शिव व माता पार्वती जी की विवाह ,पंडित कामता प्रसाद जी करेंगें विस्तार से व्याख्या