सोशल साइट्स पर लोगों से अपने जन्मदिन पर उपहार में माँगते हैं पौधे, फिर सार्वजनिक जगहो पर लगाते हैं - अश्वनी साहू

जुलाई 14, 2025 - 17:56
 0  26
सोशल साइट्स पर लोगों से  अपने जन्मदिन पर  उपहार में  माँगते हैं  पौधे, फिर सार्वजनिक जगहो पर लगाते हैं - अश्वनी साहू
सोशल साइट्स पर लोगों से  अपने जन्मदिन पर  उपहार में  माँगते हैं  पौधे, फिर सार्वजनिक जगहो पर लगाते हैं - अश्वनी साहू
सोशल साइट्स पर लोगों से  अपने जन्मदिन पर  उपहार में  माँगते हैं  पौधे, फिर सार्वजनिक जगहो पर लगाते हैं - अश्वनी साहू

अमलेश्वर - छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष ,व प्रेस क्लब अमलेश्वर के महासचिव डॉ अश्वनी साहू अपने जन्मदिन पर 15 जुलाई को लोगों को सोशल साइट्स के माध्यम से अपने इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों से उपहार में पौधे मांगते हैं फिर उस पौधे को आगे चलकर जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुसार बाँट देते हैं ,साथ ही वे उक्त पौधे को सार्वजनिक जगह स्कूल , तालाबपार , अस्पताल जैसे जगह पर लगा देते हैं इस कार्य को वे पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं , इस कार्य में उनके पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा , गीता लाल साहू ,संजू हिरवाणी ,कौशल वर्मा ,गोपी साहू , शैलेष साहू , धर्मैंद सोनवानी ,चंदन साहू ,कुणाल साहू ,करन साह ( पत्रकार ) के साथ अन्य सभी सदस्य भी सहयोग करते हैं । साथ ही वे अपने मित्रो व शुभचिंतको को अपने जन्मदिन 15 जुलाई को फल दार पौधे ,जामुन ,बादाम ,नीबू ,अमरूद , आम व नीम जैसे पौधे माँग रहे हैं ,साथ ही व आम लोगों से निवेदन भी कर रहे हैं कि इस पवित्र आध्यात्मिक पर्व श्रावन (बरसात ) ,में अपने आस पास एक पौधे लगाकर उसका संरक्षण जरूर करे ।