सरोना, टाटीबंध चौक का ट्रैफिक सिग्नल बंद, हो रहा गौ तस्करी का खेल, होगी कार्रवाई, तो हो सकते है बड़े खुलासे!

जुलाई 15, 2025 - 13:42
जुलाई 15, 2025 - 13:45
 0  37
सरोना, टाटीबंध चौक का ट्रैफिक सिग्नल बंद, हो रहा गौ तस्करी का खेल, होगी कार्रवाई, तो हो सकते है   बड़े खुलासे!

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर 1 पर सरोना, टाटीबंध चौक होकर अन्य राज्यों के लिए जाने के मार्ग पर स्थित ट्रैफिक सिग्रल कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि इसके आड़ में गौ तस्करों द्वारा गौ तस्करी का बड़ा खेल खेला जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि यदि इस खबर को संज्ञान में लेकर कार्रवाई होती है तो कई बड़े खुलासे और गौ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। विश्वस्त सूत्रों ने तो दावा यह तक किया है कि गौ रक्षा की बात करने वाली भाजपा सरकार के शह के चलते आज पूरे राज्य में गौ तस्कर डंके की चोट पर सक्रिय है। रायपुर भैंसथान से होकर गौ तस्करी और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों के पुलिस थानों में इसकी जानकारी होती है। पैसों के दम पर पुलिस को खरीद लिया गया है। भैंसथान से लंबे समय से गौ तस्करी का कारोबार चल रहा है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। विश्वस्त सूत्रों का यह भी कहना है कि नेशनल हाइवे के ट्रैफिक सिग्नल सप्ताह दो सप्ताह बंद रखने का खेल अब समझ में आने लगा है। इन क्षेत्रों के रहवासियों में अब इसके प्रति जागरुकता आ रही है, यहां के लोगों के द्वारा शासन-प्रशासन द्वारा इस गौ तस्करी के खेल पर तत्काल रोक लगाते हुए गौ तस्कर गिरोह के जल्द भंडाफोड़ किये जाने की मांग उठ रही है।