भाजपा महामंत्री कैलाश यादव , पिता पुत्र एक साथ मनायेंगे अपना जन्मदिन , शिवमंदिर में करेंगे जलाभिषेक

जुलाई 21, 2025 - 22:14
 0  40
भाजपा महामंत्री कैलाश यादव , पिता पुत्र एक साथ मनायेंगे अपना जन्मदिन , शिवमंदिर में करेंगे जलाभिषेक
भाजपा महामंत्री कैलाश यादव , पिता पुत्र एक साथ मनायेंगे अपना जन्मदिन , शिवमंदिर में करेंगे जलाभिषेक

मगरघटा ( Ashwani Sahu ) --पाटन विधानसभा के अमलेश्वर भाजपा मण्डल के महामंत्री कैलाश यादव अपना 45 वां जन्मदिन अपने सुपुत्र विराट यादव के साथ कल 22 जुलाई को महादेव की पूजा अर्चना कर मनाएंगे। आपको बता दे कि कैलाश यादव और उनके पुत्र विराट यादव का जन्मदिन है । इस शुभ अवसर पर यादव परिवार द्वारा निर्मित खारुन नदी के किनारे प्राचीन शिव मंदिर मे रुद्रभिषेक कर अपना जन्मदिन सादगीपूर्व ढंग से मनाएंगे। श्री यादव अपने परिवार सहित शिव मंदिर पहुचकर पुजा अर्चना करेंगे । पंडित मनीष पांडे के द्वारा विधि विधान से रुद्रभिषेक का पूजापाठ सम्पन्न होगा । तत्पश्चात श्री यादव अपने समर्थकों के साथ भेट मुलाक़ात कर जन्मदिन कि शुभकामनाएँ ग्रहण करेंगे।