सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा – रायपुर (छत्तीसगढ़) 2025" का आयोजन

बागेश्वर धाम शिष्य मंडल, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के पावन आव्हान पर एक भव्य "सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा" का आयोजन किया जा रहा है। यह पदयात्रा श्री हनुमान मंदिर, महादेव घाट से प्रारंभ होकर श्री राम मंदिर, वीआईपी रोड, रायपुर तक आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पदयात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की एकता, अखंडता, और जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाना है। यह यात्रा सामाजिक समरसता, धार्मिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी। बागेश्वर धाम शिष्य मंडल रायपुर द्वारा इस पदयात्रा हेतु देव तुल्य पूज्य संतों, विभिन्न मंदिरों एवं मठों के महंतगण, माननीय मंत्रीगण, विधायकगण, पार्षदगण, समाजसेवी, एवं समस्त समाज के नागरिकों को सादर आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि इस पावन अवसर पर अपनी सहभागिता देकर सनातन संस्कृति के इस जागरण में भागीदार बनें। यह पदयात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगी, बल्कि युवा पीढ़ी को सनातन मूल्यों से जोड़ने का माध्यम भी बनेगी। आपका सहभाग स्वागत योग्य एवं पूजनीय रहेगा।

जुलाई 23, 2025 - 22:09
 0  51
सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा – रायपुर (छत्तीसगढ़) 2025" का आयोजन