सौ कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

रायपुर के प्रतिष्ठित सौ कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य और हर्षोल्लास से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के जूनियर और सीनियर छात्रों ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बना दिया। महाविद्यालय के सभागृह को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया, और सभी शिक्षकों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच पर आसीन सभी शिक्षकों सैयद जाकिर अली, अमीन शेखर, शिशिर भंडारकर, प्रीति सतपथी, राजीव शर्मा, और आर.के. शुक्ला ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना की गई। छात्रों ने अपने शिक्षकों का सम्मान श्रीफल और शाल भेंट कर किया। शिक्षकों ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की प्रतिष्ठा और गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से पढ़कर कई छात्र ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं, जिनमें बड़े न्यायाधीश, एडवोकेट और शासकीय कर्मचारी शामिल हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत में प्रिया और ऋषिका द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद धनेश्वर साहू ने मधुर गीत गाया, और अमीन शेखर एवं आर.के. शुक्ला ने पुराने सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर समारोह में चार चांद लगा दिए। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागृह गूंज उठा। प्रथम सेमेस्टर के छात्र आदित्य ने सुंदर कविता प्रस्तुत की, जो सभी को बेहद पसंद आई। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने केक काटकर इस दिन को खास बनाया। छात्रों ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर विशेष रूप से हर्ष यदु, गोपाल वर्मा, रवि सोनकर, हिमांशु पटेल, प्रांजल, मुकुल सेन, प्रिया देवांगन, ऋषिका राजपूत, और जिया राजपूत उपस्थित थे। शिक्षक दिवस का यह आयोजन सभी के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा।

सितम्बर 5, 2024 - 22:32
 0  19
सौ कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस