अमलेश्वर में शराब भट्ठी खुलने के विरोध में शिव सेना ने भी अपना विरोध दर्ज कराया , बोले शराब भट्ठी बंद हो

जुलाई 29, 2025 - 17:33
जुलाई 29, 2025 - 17:55
 0  85
अमलेश्वर में शराब भट्ठी खुलने के विरोध में शिव सेना ने भी अपना विरोध दर्ज कराया , बोले शराब भट्ठी बंद हो

अमलेश्वर (Ashwani Sahu ) -- अम्लेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत खुडमुड़ा गाँव में शराब भट्टी खुलने के विरोध में ४ दिनों से बैठे ग्रामीण का कोई सुनवाई नहीं हो रहा हैं ,जिससे ग्रामीणों का प्रशासन के प्रति नाराजगी बढता ही जा रहा हैं । खुडमुड़ा गाँव के लोगो का कहना हैं कि शराब भट्टी खुलने से अपराध बढ़ेगा , लोग नशे की आदि होंगे , जिससे आर्थिक रूप से परेशान होंगे , ग्रामीण छेत्र में महिलाओं में असुरक्षा कि भावना भी होगा । धरना स्थल में ग्रामीणो में ईश्वरी सोनकर, जय लहरी, अमोला सोनकर, नर्मदा निषाद सहित अनेक लोग बैठे हुये हैं । इस बीच शराब भट्ठी खुलने के विरोध में शिवसेना से हिमांशु शर्मा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपना विरोध जताया व सरकार से अमलेश्वर छेत्र में दारू भट्टी न खोलने का निवेदन किया व बोले कि अमलेश्वर को धार्मिक नगरी ही रहने दिया जाय । धरने में मुख्य रूप से शिवसेना से हिमाँशु शर्मा के साथ ही साईं प्रजापति,कमलाकर यादव भी उपस्थित रहे ।