शिक्षक दंपत्ति को बच्चे के जन्म दिन पर बादाम की पौधें भेंट कर ,स्वच्छ पर्यावरण के लिये उपयुक्त जगह पर लगाने के लिये प्रोत्साहित किये ।

मटंग ( पाटन ) -- मटंग के शिक्षक खुमेश साहू व पत्नी श्रीमति कल्पना साहू को उनके नन्हीं गुडिया एकाँशी साहू को उनके प्रथम जन्मोत्सव पर,भिलाई के सेंट्रल पार्क होटल में आयोजित पार्टी समारोह कार्यक्रम में छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ने बादाम की पौधें उपहार स्वरूप भेंट किये और उसे उचित जगह स्वच्छ पर्यावरण के लिये लगाने के लिये प्रोत्साहित किये , ज्ञात हो कि डाँ अश्वनी साहू अंचल में लोगो को शादी उत्सव ,शादी सालगिरह,बच्चे के जन्म उत्सव ,धार्मिक अनुष्ठान ,गृह प्रवेश व शोक जैसे कार्यक्रमों में भी उनके स्मृति में पौधे भेंट कर उक्त पौधे को लगाकर उसका संरक्षण करने के लिये प्रेरित करते हैं ,अभी तक वे हजारों लोगो को उपहार में पौधें भेंट कर चूके हैं । बडे होटलो के समारोह में लोग महँगी गिफ्ट देना ही ज्यादा पसंद करते हैं पर डाँ अश्वनी साहू ने स्वच्छ पर्यावरण के लिये पौधे भेंट करने के अपने इस अभियान को सतत जारी रखे ,उनके इस अभियान को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के साथ ही होटल प्रबंधन के लोगो ने भी प्रशंसा किये हैं । जन्म उत्सव कार्यक्रम में जीवन साहू ,दुलेश साहू ,द्वारिका साहू , एमन लाल साहू , संतोष साहू ,गीतेश साहू , विक्की साहू ,डेविड साहू ,राजू साहू ,श्रीमति शशि साहू ,पुष्पा साहू ,सरिता साहू ,यशोदा साहू , प्रेमलता साहू , श्रीमति कमलेश्वरी साहू ,त्रीवेणी साहू ,सिद्धी साहू ,वीनस साहू ,ज्योति साहू ,डाँ रूचि साहू ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे व पौधा भेंट कार्यक्रम में सहयोगी बने ।

अगस्त 4, 2025 - 16:36
अगस्त 4, 2025 - 18:52
 0  42
शिक्षक दंपत्ति को बच्चे के जन्म दिन पर बादाम की पौधें भेंट कर ,स्वच्छ पर्यावरण के लिये उपयुक्त जगह पर लगाने के लिये प्रोत्साहित किये ।