स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया

(Ashwani sahu) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया। प्रातः 7:45 बजे एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवांगन ने ध्वजारोहण किया। श्रीमती रेवती सोनकर, प्राचार्या श्रीमती स्मृति दुबे, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती किरण चंद्राकर, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सुबह 8:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच संचालन श्रीमती भानुप्रिया दुबे व सुश्री देवश्री ने किया। मुख्य अतिथि श्री दयानंद सोनकर (अध्यक्ष, नगर पालिका अमलेश्वर), श्रीमती लक्ष्मी देवांगन, श्री फेराराम घीवर, श्री शिव साहू (सांसद प्रतिनिधि), श्री कैलाश यादव, श्री कुमार साहू, श्री राजू सोनकर और विधायक प्रतिनिधि श्री खिलेश्वर चक्रधारी थे। विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहालगांव आतंकी हमला व ऑपरेशन सिंदूर का मंचन, “नारी की पुकार”, मराठी, संबलपुरी, गरबा, राजस्थानी व छत्तीसगढ़ी नृत्यों की प्रस्तुति हुई। श्रीमती लक्ष्मी देवांगन ने युवाशक्ति व शिक्षा समानता पर संदेश दिया। श्रीमती किरण चंद्राकर के मार्गदर्शन में कक्षा 1 से 12 के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें श्री नवीन चंद्राकर का विशेष योगदान रहा। श्री दयानंद सोनकर ने अमलेश्वर के इतिहास, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश को साझा किया। नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद जी ने हमारे विद्यालय के प्रवीण्य सूची छात्रों को ₹11,000 नगद तथा अमलेश्वर नगर पालिका अंतर्गत सभी विद्यालयों को शिक्षा एवं शिक्षार्थी विकास हेतु ₹1,00,000 का अनुकरणीय सहयोग दिया। श्रीमती लक्ष्मी देवांगन जी ने ₹5,000 एवं श्री कुमार साहू जी ने ₹1,100 प्रोत्साहन राशि प्रदान की। श्री कैलाश यादव,श्री फेहरा राम धीवर, श्री शिव साहू, श्री राजू सोनकर ने भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की। श्री फेहरा राम जी ने तिरंगे के महत्व पर विचार रखे। श्री कैलाश यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश युवाओं तक पहुँचाया। श्री खिलेश्वर चक्रधारी ने अपने विचार व्यक्त किए। श्रीमती स्मृति दुबे ने गांधीजी के असहयोग आंदोलन, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। अंतिम प्रस्तुतियों में “आदियोगी”, “छत्तीसगढ़ महतारी वंदना”, “माँ दुर्गा को समर्पित जस गीत”, “बांसुरी की बात में ब्रज मंडल लीला” व “मेरे भारत की बेटी” हुईं। इस अवसर पर श्रीमती निवेदिता ठाकुर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्री राहुल चंद्राकर, श्रीमती गीता तिड़के, श्री नितेश कुमार बेहरा, श्री जैनेंद्र ठाकुर, श्री नवीन चंद्राकर, श्री प्रेम कुमार साहू, श्री देवीचंद चंद्राकर, सुश्री अदिति पाठक, श्रीमती हिना सलूजा, श्रीमती गीता शर्मा, श्री अमित सिंह, श्रीमती नीलिमा कवर वाहुज, श्री इंद्रजीत राय, श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती नेहा परगनिहा, सुश्री अदिति पांडे, सुश्री दीपाली साहू, श्रीमती देमिका सिन्हा, सुश्री प्रगति साहू एवं बी.एड. प्रशिक्षु व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अगस्त 16, 2025 - 07:01
 0  19
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया