स्थानीय साहू समाज कुम्हारी द्वारा 15 अगस्त का पर्व ध्वजारोहन कर धूमधाम से मनाया गया

कुम्हारी ( Ashwani Sahu ) -- नगर इकाई साहू समाज कुम्हारी में 15 अगस्त स्वातंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाकर ध्वजारोहण किया गया , जिसमें ऊषा साहू इकाई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ऊधो राम साहू सहित पार इकाई के सदस्य ,टिकेंद्र साहू, अशोक साहू, मुरारी, फेकू साहू, बीएल साहू, खूब चंद साहू, हरीशचंद, बाबूलाल, बद्री साहू, तामेश्वर, राजमणि, माया साहू मीना साहू, दुर्गा साहू, उर्वशी, पिंकी, घनश्याम, पंच राम, रोम नाथ, विश्राम साहू, इतवारी साहू, गोवर्धन साहू इत्यादि साहू समाज के गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे । ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी सदस्य उपस्थित होकर एकता व भाईचारे का संदेश दिया ।

अगस्त 16, 2025 - 10:33
 0  53
स्थानीय साहू समाज कुम्हारी द्वारा 15 अगस्त  का पर्व ध्वजारोहन कर धूमधाम से मनाया गया