स्व.चमरू साहू स्मृति शिशु मंदिर अमलेशवर डीह में भी शान से लहराया तिरंगा , साथ ही वीर शहीदों के नाम हुआ पौधारोपण

अमलेशवर डीह -- अमलेश्वर डीह स्वर्गीय चमरू साहू स्मृति सरास्वती शिशु मंदिर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 79 वर्षगांठ को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, ध्वजारोहण पश्चात बच्चों के द्वारा देशभक्ति पूर्ण भाव से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे उपस्थित दर्शको ने खूब सराहा ,कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अमलेश्वर के अध्यक्ष उमेश साहू ,नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू , पार्षद डोमन यादव ,नवल किशोर साहू ,शिवकुमार साहू, मनोहर साहू , पंकज साहू ,मुकुंद साहू ,तुलाराम साहू , डाँ अश्वनी साहू उपस्थित रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश साहू ने सरास्वती शिशु मंदिर में बच्चों को बहुत ही कम शुल्क , पर दी जाने वाली बेहतर शिक्षा का प्रशंसा करते हुए कहा कि सरास्वती शिशु मंदिर में बेहतर शिक्षा के साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिया जाता है ,जिससे बच्चे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बन जाते हैं ,उसमें देशभक्ति व आपसी भाईचारे का भाव भरा रहता हैं , व अपने माता पिता के आज्ञाकारी हो जाते हैं । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता डाँ अश्वनी साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो आजादी हमें मिला है हमारे देश के अनगिनत वीर योद्धाओं शहीदों के बलिदान के खातिर ही यह आजादी हमें मिल पाया है हम सबको इस आजादी का सम्मान करना चाहिए और इसे भविष्य के लिए भी बरकरार रखना चाहिए,हमें राष्ट्रीय एकता की भावना हमेंशा बरकरार रखना चाहिये आगे उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम अंग्रेजो की गुलामी से तो आजाद हो गए हैं लेकिन हम सब अपने आप में अपने आदत ,अपने व्यवहार को बदलकर हम पुनः गुलाम हो रहे हैं आज हम मोबाइल ,सोशल साइट में दिन भर समय बिता रहें हैं मानो हमारे पास कुछ अन्य काम ही नहीं हैं ,बच्चे ,जवान, महिलाएं सभी बहुत ज्यादा मोबाइल डाटा यूज में ही लगे रहते हैं ,आज बच्चे पढ़ाई कुछ कम ही कर रहें हैं और मोबाइल में वीडियो , कार्टून गेम ज्यादा से ज्यादा देख रहे हैं जिसके कारण से छोटे बच्चे को दृष्टि दोष की समस्या हो रहा है , बहुत ही कम उम्र में चशमे का सहारा लेना पड रहा हैं ,बच्चे बहुत ज्यादा चिढ़ चिढा हो रहे हैं, बहुत से बच्चे मोबाइल में पब जी व अन्य आन लाइन गेम को खेलते हुए इसका आदी हो गए हैं और मना करने पर भी हिंसक हो जाते हैं जिसके कारण से बहुत से जगह मारपीट व आत्महत्या जैसे घटनाएं भी घटित हो रहा है ,इस प्रकार की घटना हमें पढ़ने व सुनने को मिलता ही रहता हैं , इसलिए हम सबको मोबाइल सोशल साइट से भी आजाद होना जरुरी हैं , हमे इसका कम से कम आवश्यकतानुसार सीमित उपयोग करना बहुत जरूरी हो गया है ,कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिसर में स्वच्छ पर्यावरण के लिये पौधा रोपण भी किया गया कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता साहू , शिक्षिका श्रीमती नमिता साहू ,कुमारी वीनस साहू ,काजल साहू ,अनीता साहू एवं श्रीमती खिलेश्वरी साहू उपस्थिति रही ,साथ ही कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ ही गणमान्य नागरिक व महिलाएँ ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहे ,जिन लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का बहुत ही भरपूर आनंद लिया ,तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ,अतिथियों के द्वारा सभी बच्चो का उत्साहवर्धन के लिये कापी व पेन गिफ्ट किये गये ।

अगस्त 16, 2025 - 16:00
 0  141
स्व.चमरू साहू स्मृति शिशु मंदिर अमलेशवर डीह  में  भी शान से लहराया तिरंगा , साथ ही वीर शहीदों के नाम हुआ  पौधारोपण
स्व.चमरू साहू स्मृति शिशु मंदिर अमलेशवर डीह  में  भी शान से लहराया तिरंगा , साथ ही वीर शहीदों के नाम हुआ  पौधारोपण