जमराव सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ध्वजारोहन के साथ किये पौधारोपण

जमराव ,पाटन ( महेन्द्र निषाद ) -- पाटन विधानसभा क्षेत्र ग्राम के ग्राम पंचायत जमराव में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर सेवा सहकारी समिति ग्राम पंचायत जमराव में ध्वजा रोहन किया गया और साथ ही स्वच्छ पर्यावरण के लिये पौधारोपण भी किया गया सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ललित कुमार सोनकर व गणमान्य समिति प्रबंधक रामेश्वर साहू ,डाँ बी आर साहू , जनक साहू, सेवा राम साहू , खोरबाहरा साहू ,दामोदर साहू, दुर्गेस निषाद ,जीवन ,परदेसी शैलेन्द्र ,रललित पटेल महुदा समस्ता गणमान्य नागरिक सहित अन्य किसान भाई इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

अगस्त 16, 2025 - 15:57
 0  58
जमराव सोसायटी में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर ध्वजारोहन के साथ किये  पौधारोपण