तहसील साहू संघ पाटन द्वारा महिलाओं के सम्मान में तीज मिलन समारोह का आयोजन , होगा विविध कार्यक्रम लगातार महिलाओ को समाजिक गतिविधियों में आगे बढाने प्रयासरत हैं तहसील साहू संघ पाटन

पाटन (Ashwani Sahu )--तहसील साहू संघ पाटन के तत्वाधान में लगातार चतुर्थ वर्ष का तहसील स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन दिनांक - 17.08.2025, दिन रविवार को साहू सदन पाटन में आयोजित है, उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पांच परिक्षेत्र एवं 99 स्थानीय इकाइयों से मातृशक्ति,युवा शक्ति एवं वरिष्ठजनों की पावन उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित है। तीज मिलन कार्यक्रम में मातृशक्तियों द्वारा खेल - कुर्सी दौड़,फुगड़ी, सामूहिक नृत्य,प्रहसन,रंगोली, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, तीज क्वीन एवं विभिन्न क्षेत्र में विशेष ख्याति प्राप्त मातृ शक्तियों द्वारा महिलाओं की समाज में भागीदारी सहित सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में प्रेरक उद्बोधन जैसे कार्यक्रम आयोजित है। इस आयोजन को सफल बनाने प्रत्येक इकाई से मातृ शक्तियों की उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या में हो, जिसकी स्थानीय स्तर पर तैयारी बैठक के माध्यम से साधन व्यवस्थित करने तहसील साहू संघ द्वारा कहा गया है। अतः उक्त् कार्यक्रम में समस्त पदाधिकारीगण, वरिष्ठजन,मातृ शक्ति,युवा शक्ति एवं स्वजातिजन सादर आमंत्रित हैं , उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित है, जिसमें हमारे समाज के विशेषज्ञ चिकित्सकों की पावन उपस्थिति होने जा रहा है, उक्त शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेनें का निवेदन किये हैं , संघ द्वारा सभी बाहर से आये अतिथियों एवँ समाज के सर्वजनों के लिये खाने पीने की भी व्यवस्था किया गया हैं ।

अगस्त 17, 2025 - 08:49
अगस्त 17, 2025 - 11:13
 0  68
तहसील साहू संघ पाटन  द्वारा महिलाओं के सम्मान में तीज मिलन समारोह का आयोजन , होगा विविध कार्यक्रम  लगातार महिलाओ को समाजिक गतिविधियों में आगे बढाने प्रयासरत हैं तहसील साहू संघ पाटन