भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त पेंशन वृद्धि पर एक और मांग पूरी, पेंशनरों को अब एक महीने का अधिक लाभ मिलेगा, सरकार के प्रति आभार जताया

पेंशनरों की बहुप्रतीक्षित मांग 2% डीआर देने केबिनेट में निर्णय ले सरकार भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि पेंशनर्स महासंघ की सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक की छत्तीसगढ़ में खोलना, पेंशन संचालनालय की स्थापना के बाद हमारी मांग 80 वर्ष पूरी होने की तिथि माह से ही अतिरिक्त पेंशन वृद्धि की मांग को सरकार ने आखिर पूरी कर दी है. इस आदेश के लिए आभार जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पेंशनरों की बहुप्रतीक्षित 2% प्रतिशत महंगाई राहत (डीआर) देने का मांग कैबिनेट में निर्णय लेकर पूरी करने का आग्रह किया है। जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि भारत सरकार के आदेश 2 सितम्बर 2008 का हवाला देकर केंद्र के समान छत्तीसगढ़ राज्य में भी 80 वर्ष की आयु पूरी होने बाद सेवानिवृति तिथि माह में ही 20% अतिरिक्त पेंशन वृद्धि देने का मांग किया था परंतु सरकार ने इस विषय पर कोई कार्यवाही लंबित रखा था।जो अब जाकर पूरी की गई है और अब पेंशनरों को एक माह पहले पेंशन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसी बीच इसी विषय पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष नई मांग 65 साल की आयु पूरी होने के दिनांक से 5% अतिरिक्त पेंशन वृद्धि का लाभ देने रखी है। इस पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही से हम अनभिज्ञ है परंतु हमारी मांग पर केन्द्र सरकार ने कार्यवाही कर संसद सदस्य राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठन किया है जिन्होंने इस पर अपनी सिफारिश सरकार को दे दी है उम्मीद है केंद्र सरकार इस पर शीघ्र निर्णय लेकर आदेश जारीकर 80 के स्थान पर 65 वर्ष में अतिरिक्त पेंशन वृद्धि का लाभ देना शुरू कर देगी। इसका हम इंतजार कर रहे हैं, फिर इसे लेकर राज्य में भी केन्द्र के समान लाभ देने के लिए सरकार के समक्ष मांग रखेंगे। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी क्रमशः बी के वर्मा दुर्ग, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, डी आर गजेन्द्र बालोद, वाई के डिंडोरे बेमेतरा, आर जी बोहरे रायपुर, रिखी राम साहू महासमुंद, डी के पाठक धमतरी, लखनलाल साहू गरियाबंद , खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार - भाटापारा, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, एम एल यादव कोरबा,डी एन साहू सारंगढ़, ए एस गौराहा रायगढ़, बी एल परिहार मुंगेली, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती,आर एन ताटी जगदलपुर,ओ पी भट्ट कांकेर, पी एन उड़कुडे दंतेवाड़ा,आर डी झाड़ी बीजापुर, शंभूनाथ देहारी नारायणपुर, शेख कासिमुद्दीन खान सुकमा, एस के धातोडे कोंडागांव, माणिक चंद्र अंबिकापुर, प्रेमचंद गुप्ता बैकुंठपुर,रमेश नंदे जशपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, एस एम नायडू खैरागढ़, गोपाल यादव मोहला, जीवधार भारतीय कबीरधाम तथा रायपुर संभाग में प्रवीण कुमार त्रिवेदी, बिलासपुर संभाग में राजेश कुमार कश्यप, दुर्ग में भूपेंद्र कुमार वर्मा, बस्तर संभाग में रामनारायण ताटी, सरगुजा संभाग में गुरुचरण सिंह और छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती द्रौपदी यादव, पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, टी पी सिंह, बी एस दसमेर, प्रदीप सोनी आदि ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है।

अगस्त 18, 2025 - 15:27
 0  165
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त पेंशन वृद्धि पर एक और मांग पूरी, पेंशनरों को अब एक महीने का अधिक लाभ मिलेगा, सरकार के प्रति आभार जताया
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ की अतिरिक्त पेंशन वृद्धि पर एक और मांग पूरी, पेंशनरों को अब एक महीने का अधिक लाभ मिलेगा, सरकार के प्रति आभार जताया