वक्ता मंच दिव्यांग आश्रम पहुंचा

रायपुर l प्रदेश की प्रतिष्ठत सामाजिक संस्था वक्ता मंच के कार्यकर्ताओ ने आज दलदल सिवनी स्थित दिव्यांग आश्रम पहुंचकर आश्रम के संचालक एवं रहवासियों से मुलाकात की l जन सामर्थ्य कल्याण समिति द्वारा राकेश सिंग ठाकुर के नेतृत्व में संचालित इस आश्रम में दिव्यांग लोगों के आवास, प्रशिक्षण एवं गृह उद्योग संचालन की व्यवस्था है l इस केंद्र द्वारा विभिन्न व्यावसायिक संगठनों व शासकीय योजनाओं के माध्यम से दिव्यागों हेतु रोज़गार की व्यवस्था भी कराई जाती है l आज युवा लेखिका कु. काव्या राजीव के जन्मदिन के अवसर पर उनके अभिभावकों द्वारा इस केंद्र में 1 माह का राशन प्रदान किया गया l इस अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त किंतु प्रेरणास्पद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी एस टी कमिश्नर एम राजीव थे l उन्होंने अपने प्रेरणास्पद वक्तव्य में दिव्यांगजनो को जीवन संघर्ष में आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया l कार्यक्रम को वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला के साथ परम कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव एवं सिंधु झा ने भी संबोधित किया l उन्होंने कहा कि वक्ता मंच के सदस्य जन्मदिन, वर्षगांठ, प्रमुख त्यौहारों एवं अपने दिवंगत प्रियजनों की पुण्य तिथि के अवसर को समाज सापेक्ष कार्यक्रम के माध्यम से उत्सवित करते आ रहे है l इस क्रम में आज का कार्यक्रम किया गया है l उन्होंने दिव्यांगजनो के सफल जीवन की कामना की l कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनो द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां भी प्रदान की गई l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के अंत में 1 माह का राशन आश्रम संचालक राकेश ठाकुर को सौंपा गया l दिव्यांग आश्रम के संपूर्ण विकास के संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l

अगस्त 25, 2025 - 08:12
 0  20
वक्ता मंच दिव्यांग आश्रम पहुंचा