वक्ता मंच खुशियों वाली दिवाली मनाएगा

रायपुर l अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच" द्वारा इस वर्ष भी दीपावली पर्व को बाल आश्रम, वृद्धाश्रम एवं झुग्गी बस्तियों के मध्य पहुंचकर उत्सवित किये जाने का निर्णय लिया गया है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि संस्था द्वारा विगत 35 वर्षों से निरंतरता में ऐसे आयोजन जारी है l इसके अंतर्गत प्रमुख भारतीय पर्वों को समाज सापेक्ष कार्यों से जोड़कर उत्सवित किया जाता है l इस वर्ष 24 अक्टूबर की रात्रि प्रशामक बुजुर्ग गृह सुंदर नगर एवं 26 अक्टूबर की रात्रि संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा के बुजुर्गों के साथ दिवाली की खुशियों को धूमधाम से शेयर किया जायेगा l दोनों स्थानों पर निवासरत बुजुर्गों के लिये दीयों की रोशनी, आकर्षक रंगोलियों का निर्माण, मनोरंजक खेलों,पटाखों की धमा चौकड़ी, परंपरागत मीठे व नमकीन व्यंजनों का आनंद लिये जाने के साथ ही रात्रि भोज का प्रबंध भी किया जा रहा है l इसके अलावा शहर की झुग्गी बस्तियों के बच्चों के मध्य रंगोली, दियों, पटाखों एवं वस्त्रों का वितरण भी किया जायेगा l वक्ता मंच द्वारा प्रदेश के प्रबुद्ध दानदाताओं के सहयोग से पूरे सप्ताह जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर दीपावली पर्व को मनाये जाने का कार्य किया जायेगा l जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि ऐसे आयोजन लोगों को खुशी व उत्साह से सराबोर करने के साथ ही समाज में एकजुटता, अपनत्व व सौहार्द्र की भावना कायम करते है l दीपावली का असली अर्थ सबके जीवन में प्रकाश लाना है l वक्ता मंच द्वारा इन कार्यक्रमों में राजधानी के समस्त प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है l

अक्टूबर 15, 2025 - 17:34
 0  15
वक्ता मंच खुशियों वाली दिवाली मनाएगा
वक्ता मंच खुशियों वाली दिवाली मनाएगा