सेजस अमलेश्वर के छात्र स्थानीय वेटलिफ्टर विकास साहू का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन

अमलेशवर ( Ashwani Sahu ) - - सेजस अमलेश्वर, के होनहार छात्र विकास साहू, पिता श्री कमल साहू,अमलेशवर डीह निवासी का चयन राज्य स्तरीय ओपन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता बालोद में आयोजित की जाएगी। विकास साहू ने हाल ही में घुघवा ब्लॉक, पाटन में आयोजित जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 65 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। वह अपनी जीत का श्रेय अपने कोच श्री आदित्य सिन्हा को देते हैं, जिनके मार्गदर्शन में वह प्रतिदिन जय महावीर व्यायामशाला झीट में प्रशिक्षण लेते हैं। समस्त विद्यालय परिवार सेजस अमलेश्वर प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे की ओर से विकास साहू को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाए दिये हैं । व्यायाम शिक्षिका सुश्री मुक्ता ठाकुर ने बताया कि बच्चे ने कम समय में कड़ी मेहनत करके शानदार प्रदर्शन किया, जिसके फलस्वरूप उसने राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई।" इस शानदार उपलब्धि के लिए शाला परिवार से शिक्षिका श्रीमती किरण चंद्राकर, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू, नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर अदिति पांडे, दीपाली साहू,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, देमीका सिन्हा सभी ने बधाई दिये हैं । साथ ही विकास साहू के इस शानदार उपलब्धि पर SMDC के अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी देवाँगन ,दयानंद सोनकर (नगर पालिका ,अध्यक्ष अमलेशवर ) , ओम प्रकाश साहू ( उपाध्यक्ष ,नगर पालिका ) फेरहा राम धीवर ,शिवा साहू ,कुमार साहू ,कैलाश यादव ,डाँ आलोक पाल (पार्षद ) ,डोमन यादव ( पार्षद ) , धर्मैंद सोनकर , सहित अन्य लोगों ने भी अपना बधाई व शुभकामनाएँ दिये हैं ।

अगस्त 26, 2025 - 10:28
 0  80
सेजस अमलेश्वर के छात्र स्थानीय वेटलिफ्टर विकास साहू का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन