नगर पंचायत अध्यक्ष तुमगांव को सत्ताधारी दल ने वेश्यावृति का विरोध करने पर बलराम कांत साहू को कराया गिरफ्तार,सत्ता के मद में भाजपा ले रही है गलत निर्णय ये जनता है सब जानती है-दुबे

महासमुंद !राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर जागेश्वर प्रसाद,दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे,जगदम्बिका साहू,धनाराम साहू,परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा,दसरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल, धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर, टिकेलाल जलक्षत्रि,कुंजलाल चेलक,भुनेश्वर ध्रुव,करण साहू,रुपसिंग निषाद, दीनदयाल साहू,बेनीराम पटेल,डेरहू साहू,बैशाखु सिन्हा,जनकू साहू,रमेश साहू,शत्रुघ्न साहू,अवध साहू,अलख साहू,शत्रुघ्न साहू,कुमार बरिहा,दौलत ध्रुव,शत्रुघ्न बैरागी,चैनसिंग बरिहा,बेनीराम पटेल ने कहा है कि किसान नेता नगर पंचायत अध्यक्ष तुमगांव बलराम कांत साहू(बरहा भैया )को अवैध कामों के विरोध करने पर किया गिरफ्तार!महासमुंद पुलिस प्रशासन ड्रग्स,गांजा,अवैध शराब,देह व्यापार को बना लिया है अपना धन कमाने का व्यवसाय!लम्बे समय से राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे के नेतृत्व में लगातार उच्च अधिकारी, थाना प्रभारियों को क्लब, फार्म हाउस,पान ठेले,चौक चौराहे,महाविद्यालयों में ड्रग्स व्यवसाय की सूचना लिखित में देते चले आ रहे हैं!परन्तु सफ़ेदपोश राजनीतिक नेताओं के साझेदार बनकर वर्दी को कलंकित करने वाले अधिकारीयों के साझेदारी में आज पुरे प्रदेश में ड्रग्स गली-गली बिकने लगा है!जिसकी पूरी जबाबदारी गृह विभाग छत्तीसगढ़ सरकार की है!आज तुमगांव में देह व्यापार से जुड़े लोग नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू पर ही फर्जी शिकायत दर्ज करा कर कार्यवाही करा दिए!जिसमें मुख्यमंत्री का सीधा हाथ होना बताया गया है!किसान मोर्चा ने कानूनी रास्ते से प्रकरण लड़ने का फैसला लेते हुए तुमगांव में देह व्यापार प्रतिबंधित करने के लिए संघर्ष करने का भी ऐलान किया है!साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष तुमगांव किसान मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्त्ता बलराम कांत साहू पर की गई कार्यवाही की कड़ी निंदा के साथ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना की जानकारी प्रस्तुत कर असामाजिक तत्व देह व्यापार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग मुख्यमंत्री से की है!

अगस्त 30, 2025 - 21:32
 0  9