भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कथित संबंध पर कहा- लड़ुंगा हर कानूनी लड़ाई, एफआईआर भी कराऊंगा…

रायपुर। नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने ‘कथित संबंध’ को लेकर कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार किया है. उन्होंने इसे राजनीतिक षड़यंत्र करार देते हुए कहा कि हर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. मैं एफआईआर भी करवाऊंगा, और न्यायालय भी जाऊंगा.दरअसल, राहुल टिकरिहा के खिलाफ उनके चाचा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पत्र सावर्जनिक किया था, जिसे एक के बाद एक कांग्रेस नेता साझा कर रहे हैं. इस संबंध में आज भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने प्रेस वार्ता कर कथित संबंध को लेकर लगाए गए आरोप से इंकार किया. उन्होंने कथित चाचा को लेकर कहा कि वो मेरे परिवार का नहीं है.उन्होंने कहा कि मामला वर्ष 2022 का है. इस पर 2023 में कोर्ट का फैसला भी आ चुका है. कोर्ट ने मुझे क्लीन चिट देते हुए माना था कि दिए गए तथ्य भ्रामक हैं. पूरे प्रकरण में न्यायालय ने उन्हें एक बार भी बुलाने के योग्य नहीं समझा. रहा सवाल आरोप लगाने वाले का तो उनकी पत्नी एक शिक्षिका है. उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं था. वहीं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक प्रकार से राजनीतिक षडयंत्र है. कांग्रेस विधायक के साथ मेरी लड़ाई हुई थी. लोगों के हित में लड़ाई लड़ने पर 14 एफआईआर मुझपर दर्ज हुए हैंं, मुझे 5 बार जेल भी भेजा गया. जब-जब वहां (बेमेतरा) पूर्व सीएम का दौरा होता है. तब-तब मैं वहां के मुद्दे उठाता था, लोगों के लिए लड़ता था.

सितम्बर 2, 2025 - 12:55
 0  95
भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने कथित संबंध पर  कहा- लड़ुंगा हर कानूनी लड़ाई, एफआईआर भी कराऊंगा…