युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक

युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक कूर्मि भवन से.- 7 में युवा कुर्मि मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री अजय चंद्राकर जी की अध्यक्षता में 4 सितंबर 2025 को आयोजित की गयी, जिसमें 15 अगस्त एवं भुईयां सम्मान समारोह के आयोजन पर समीक्षात्मक सविस्तार चर्चा हुई, अध्यक्ष महोदय जी ने भुइयां सम्मान समारोह की चर्चा करते हुए इसके सफल आयोजन पर सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मिलन बुक के प्रधान संपादक श्री पीलाराम वर्मा जी ने पिछले वर्ष मिलन बुक के संपादन में आए परेशानियों की चर्चा करते हुए इस वर्ष कैसे बेहतर कार्य कर, एक अच्छा और त्रुटी रहित मिलन बुक का प्रकाशन कर सके ,इस संबंध में अपने विचार रखे। कुर्मी संझा संयोजक श्री डाकेश्वर परगनिहा जी ने आगामी कुर्मी संझा पर अपने विचार रखते हुए टीम बनाकर कार्य करने की बात कही, जल्द ही कुर्मी संझा कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखकर, कार्यों का विभाजन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी,ग्रुप बनाकर समाज प्रमुखों से संपर्क किया जाएगा। प्रमुख सलाहकार श्री मोरध्वज चंद्राकर जी ने बताया कि इस वर्ष *कुर्मी संझा सक्ति* में होना तय है, वहां के समाज प्रमुखों से एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विजय बघेल भैया जी से इस संबंध में चर्च हो चुकी है,मिलन बुक में बायोडाटा प्रकाशन व कुर्मी संझा के उद्देश्य पर अपने विचार रखे,अलग अलग फिरका प्रमुखों से संपर्क किया जाय, उन्हें बायोडाटा फार्म, विज्ञापन फॉर्मेट, निमंत्रण कार्ड,सौपकर उन्हें इस कार्यक्रम में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करे। श्री राजेश वर्मा,श्री पुष्पकराज देशमुख ,श्री जयप्रकाश देशमुख,श्री कृतराम मढ़रिया जी ने भी अपने विचार रखे .. कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री योगेंद्र वर्मा एवं सचिव श्री विजय वर्मा ने आभार व्यक्त किया । बैठक में सर्वश्री अजय चंद्राकर, योगेन्द्र वर्मा,विजय वर्मा,मोरध्वज चंद्राकर,राजेश वर्मा,पुष्पक राज देशमुख, पीलाराम वर्मा,डाकेश्वर परगनिहा, जयप्रकाश देशमुख, कृतराम मढ़रिया,कुलेश्वर चंद्राकर, वेद चंद्राकर,सोहन चंद्राकर आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.

सितम्बर 6, 2025 - 12:28
 0  20
युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक