टब में श्री गणेश विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश ,साहू परिवार के पहल से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे

सितम्बर 6, 2025 - 17:59
सितम्बर 6, 2025 - 18:03
 0  65
टब में  श्री गणेश विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश ,साहू परिवार के पहल से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे

अमलेश्वर पाटन  (महेन्द्र निषाद )-  : अमलेश्वर प्रेस क्लब के अध्यक्ष करन साहू के सुपुत्र आदित्य साहू और अश्विन साहू ने अपने घर में विराजे गणपति महाराज को हवन पूजा करने के पश्चात घर में ही विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर पर मिट्टी से बने गणेश की मूर्ति स्थापित करें और घर में ही विसर्जन करें, जिससे नदी नाले के जल को दूषित होने से बचाया जा सके।

आदित्य और अश्विन साहू ने मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति का स्थापना अपने घर में किया, जो पर्यावरण के अनुकूल है। उन्होंने गणेश जी की मूर्ति को घर में ही विसर्जित किया, जिससे जल प्रदूषण को रोका जा सके।
श्री साहू के दोनों पुत्रों ने लोगों से अपील की है कि वे भी अपने घर पर मिट्टी की मूर्तियों का स्थापना करें और घर में ही विसर्जन करें।

आपको घर में विसर्जन करने से नदी नाले के जल को दूषित होने से बचाया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण से हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलती है। आदित्य और अश्विन साहू के प्रयास से लोग पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझेंगे और अपने स्तर पर योगदान देंगे।

आदित्य और अश्विन साहू के इस पहल से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे।


वर्षण --

बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये किया गया पहल अत्यंत सराहनीय है  , छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति पिछले कई  वर्षो से लोगो को मिट्टी से बनी छोटी मूर्ती स्थापित  कर टब में विसर्जन करने के लिये जन जागरण चलाते आ रहे हैं ,जिससे हम विसर्जन पश्चात जल प्रदूषण को कम कर सकते हैं ।
डाँ अश्वनी साहू 
अध्यक्ष 
छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति