सेजेश अमलेशवर में हुआ शिक्षको का सम्मान , शिक्षक ही होते हैं जीवन का पथ प्रदर्शक

अमलेशवर ( Ashwani Sahu ) -- आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, अमलेश्वर में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षक ही जीवन के पथ प्रदर्शक होते हैं, इसी विचार को समर्पित इस अवसर की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन से की गई। इसके पश्चात् शिक्षकों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे की प्रेरणादायक कहानी विद्यार्थियों द्वारा सुनी गई तथा गुरुजनों को समर्पित मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किए। श्रीमती किरण चंद्राकर ने “शिक्षक पद का महत्व एवं देश के भविष्य का निर्माण” विषय पर अपने विचार साझा किए। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार एल्यूमिनी मीट (भूतपूर्व छात्र मिलन) का आयोजन विद्यालय में किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में अशोक एवं नीम के पौधों का रोपण सभी शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। साथ ही, पूर्व छात्रा नीलम द्वारा स्वयं निर्मित वर्ली आर्ट समस्त शिक्षकों को भेंटस्वरूप प्रदान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न आकर्षक गीत एवं खेल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में आत्मीय विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को भोजन कराया गया। इस पूरे आयोजन का सफल संचालन श्री दुश्यंत द्विवेदी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसकी सराहना सभी ने की। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण , श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे,श्रीमती रश्मि सिंह, ,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू,नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,इंद्रजीत राय,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर ,अदिति पांडे, दीपाली साहू,हीना सलूजा,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, देमीका सिन्हा एवं बीएड प्रशिक्षु गण की गरिमामयी उपस्थिति रही और वे सम्मानित एवं गौरवान्वित हुएl

सितम्बर 6, 2025 - 19:32
 0  153
सेजेश अमलेशवर में हुआ शिक्षको का सम्मान , शिक्षक ही  होते हैं जीवन का पथ प्रदर्शक