प्रथम गृह ग्राम झाड़मोखली एवं रंगकठेरा आगमन पर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत–अभिनंदन

छोटे से गाँव से प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी तक – जितेन्द्र वर्मा के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब (Ashwani sahu). छत्तीसगढ़ भाजपा की नवगठित कार्यकारिणी में ऊर्जावान नेता श्री जितेन्द्र वर्मा को प्रदेश मंत्री का दायित्व मिलने के बाद उनके प्रथम गृह ग्राम झाड़मोखली एवं समीपवर्ती रंगकठेरा पहुँचने पर ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। ग्रामवासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। गाँवों में उत्साह और उमंग का माहौल था। ग्रामीणों ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि एक छोटे से गाँव से निकलकर प्रदेश स्तर पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त होना अत्यंत प्रेरणादायी है। अपने उद्बोधन में श्री वर्मा ने कहा – “आप सभी का यह अभिनंदन मेरे प्रति अटूट विश्वास और अपार प्रेम का प्रतीक है। यह सम्मान मेरे लिए जनसेवा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा है।” उन्होंने भावुक होकर कहा कि यही गाँव उनकी शक्ति और प्रेरणा है, यहीं से मिले संस्कार और आशीर्वाद ने उन्हें समाजसेवा और राजनीति की राह पर अग्रसर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे – ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा (झाड़मोखली) सरपंच श्रीमती ममताराजू मेश्राम, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जनपद पंचायत पाटन उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा (बोरेंदा), महामंत्री निर्मल जैन (रानीतराई), मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू (बटरेल), महामंत्री पुणेन्द्र सिन्हा (जामगांव आर), सभापति जनपद पंचायत पाटन रवि सिन्हा (निपानी) भासकर वर्मा जनपद सदस्य पाटन आशीष बंछोर सरपंच दरबार मोखली द्रोण चंद्राकर भरर डेरहा वर्मा औसर दानीराम वर्मा कुर्मीगुणडरा केशव बंछोर पाटन केवलचंद देवांगन पाटन विजयकांत बंछोर पाटन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन प्रमुख रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा(झाड़मोखली) भारतविशाल वर्मा सत्यनारायण वर्मा सुरेश कश्यप चंद्रिका प्रसाद वर्मा सुरेश धुरंधर माधव प्रसाद वर्मा हिरामण ठाकुर रमेश पटेल हलधर ठाकुर राधेश्याम वर्मा गोकुल वर्मा करण पटेल अवध ठाकुर प्रकाश ठाकुर कृष्णा पटेल मकुंद पटेल खम्हन ठाकुर इन्द्र पटेल रवि पटेल बलराम यादव रेवा यादव दीपचंद यादव हेमंत ठाकुर खिलेंद वर्मा मनीष ठाकुर चोवाराम वर्मा रमेंद्र पटेल महेन्द्र ठाकुर लक्ष्मण भारती विष्णु चतुर्वेदी श्रवण चतुर्वेदी देवलाल डहरिया ओम प्रकाश पटेल राधेश्याम ठाकुर डा दिनेश ठाकुर नंदकुमार पटेल भारत यादव गजेन्द्र पटेल अमर सिंह मंडावी अजय यदु लक्ष्मण पटेल नरसिंह पटेल भारत वर्मा नेतराम वर्मा तुंगन वर्मा राजकुमार ठाकुर तिरथ वर्मा खोमलाल पटेल पवन वर्मा बलदाउ पटेल देवकुमार पवार देवशरण पवार दौलत पवार रामदयाल ढीवर कमलेश वर्मा सुभाष यदु भुवनेश्वर ठाकुर टीकम ठाकुर खिलेशवर ठाकुर इतवारी यादव लोकेश वर्मा किशोर ठाकुर रिखीराम यादव खिलावन यादव सुशील पटेल सरजूराम पटेल सुन्दरलाल यादव टीकाराम पटेल मनोज वर्मा महिलाओ मे प्रमुख रूप से श्रीमति पुन्नी वर्मा श्रीमति दुजबाई ठाकुर श्रीमति मंजू वर्मा श्रीमति उर्मिला वर्मा श्रीमति सीमा यादव श्रीमति परनिया ठाकुर श्रीमति लीला ठाकुर श्रीमति ललेश ठाकुर श्रीमति राजेश्वरी वर्मा श्रीमति रेखा ठाकुर श्रीमति पायल वर्मा श्रीमति पूर्णिमा ठाकुर श्रीमति नोमीन ठाकुर (जिला पंचायत सदस्य) श्रीमति निर्मला यादव... रेंगाकठेरा से प्रमुख रूप से श्रीमति उमेशवरी वर्मा (पंच )श्रीमति तारेशवरी साहू श्रीमति शैल यादव श्रीमति उर्मिला यादव श्रीमति रीना बिजौरा श्रीमति लीला बिजौरा श्रीमति अमरीका बिजौरा श्रीमति आशा बिजौरा श्रीमति श्यामा बिजौरा श्रीमति रीना यादव श्रीमति विभा बिजौरा (पंच) श्रीमति मनीषा वर्मा( पंच) लक्ष्मीकांत यादव राकेश बिजौरा कुश बिजौरा राजेश बिजौरा ललित वर्मा ( पंच) उमाशंकर मेश्राम रमेश साहू दीपक वर्मा उदेशरण बिजौरा गोविंद वर्मा प्रेमनारायण वर्मा भोज वर्मा समीर साहू (पंच) गृह ग्राम झाड़मोखली और समीपवर्ती रंगकठेरा में हुआ यह स्वागत समारोह भाजपा संगठन की मजबूती और जनसेवा के संकल्प को और सुदृढ़ करने वाला साबित हुआ।

सितम्बर 7, 2025 - 15:23
सितम्बर 7, 2025 - 15:35
 0  28
प्रथम गृह ग्राम झाड़मोखली एवं रंगकठेरा आगमन पर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत–अभिनंदन
प्रथम गृह ग्राम झाड़मोखली एवं रंगकठेरा आगमन पर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत–अभिनंदन