आशीष सिँह ठाकुर छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी का निधन, छत्तीसगढ़ी भवन में श्रद्धांजलि दी गई

रायपुर ! स्वतंत्रता संग्राम सेनानी छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी स्व.हरी सिँह ठाकुर के जेष्ठ पुत्र आशीष सिँह ठाकुर का निधन हो गया!जिनका महादेव घाट में अंतिम संस्कार किया गया!छत्तीसगढ़ी भवन ठाकुर प्यारेलाल सिँह मार्ग हांडी पारा रायपुर में संध्या 06 बजे श्रद्धांजलि सभा हुई!श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से शांति प्रदान करने प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया!जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद,दीनदयाल वर्मा, लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,विमल ताम्रकार, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे,जगदम्बिका साहू, अशोक कश्यप,श्यामूराम सेन उपस्थित थे!जिसमें आशीष सिँह ठाकुर का राज्य आंदोलन में योगदान के साथ छत्तीसगढ़ी भाषा, पत्रकारिता में योगदान को समाज के श्रेष्ठ कार्यों में गिना गया!राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ठाकुर प्यारेलाल सिँह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ लाखों बुनकरों के मसीहा थे!छत्तीसगढ़ के किसानों के नेता थे और यह जो छत्तीसगढ़ी भवन कार्यालय है!वह भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिँह मार्ग पर स्थित है!उसी परिवार के आशीष सिँह ठाकुर जो स्व. हरि सिँह ठाकुर के बड़े पुत्र थे उनका देहांत हुआ!समाज के क्षति के साथ ही छत्तीसगढ़ी भवन की क्षति है!छत्तीसगढ़ी भक्न परिवार हमेशा आशीष सिँह ठाकुर के अच्छे कार्यों को समाज में स्थापित करने का प्रयास करेगा!

सितम्बर 7, 2025 - 18:28
सितम्बर 7, 2025 - 18:31
 0  8
आशीष सिँह ठाकुर छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी का  निधन,  छत्तीसगढ़ी भवन में श्रद्धांजलि दी गई