उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत, सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

सितम्बर 9, 2025 - 20:27
 0  21
उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत, सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटो से हरा दिया है। बता दें कि, सीपी राधाकृष्णन को इस चुनाव में कुल 452 वोट मिले हैं जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 ही वोट हासिल हुए।राधाकृष्णन के नामांकन के बाद से ही एनडीए खेमे का पलड़ा भारी माना जा रहा था. उनके चुने जाने के साथ ही अब वे राज्यसभा के सभापति पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में कुल 98 फीसदी मतदान हुआ है।