विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी

रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का मंगलवार शाम गरिमामय समापन हुआ। यह प्रदर्शनी तीन दिनों के लिए आयोजित थी, किंतु दर्शकों की मांग और उत्साह को देखते हुए इसे एक सप्ताह तक बढ़ाया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने की। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ वॉच के संपादक एवं रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री रामावतार तिवारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने चार कैटेगरी — 25 सालों का छत्तीसगढ़, हेरिटेज, नेचर, तथा ड्रोन फोटोग्राफी में अपनी उत्कृष्ट तस्वीरें दीं। विजेताओं एवं सहभागियों को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, कैमरा बैग तथा स्व. विनय शर्मा की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाए रखने हेतु उनके परिवार की ओर से विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।

सितम्बर 10, 2025 - 07:43
सितम्बर 10, 2025 - 08:25
 0  22
विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी
विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी
विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी
विनय शर्मा स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी