तहसीलदार संडीला द्वारा औचक निरीक्षण/जांच, जल्द ही समस्या का समाधान

दिनांक 03/09/2025 को भारतीय किसान यूनियन भानू युवा मोर्चा जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत सोम मुरार नगर नानकखेड़ा बुद्धखेडा में हुए जलभराव/रास्तों की खस्ताहाल हालत के बारे में अवगत कराया गया था जिसके क्रम में आज तहसीलदार महोदय संडीला द्वारा औचक निरीक्षण/जांच किया गया और जल्द से जल्द प्राथमिकता में उन सभी कार्यों को कराया जाएगा जिससे ग्रामवासियों को आवागमन हेतु खड़ंजा और नाली के पानी के उचित निकास हेतु संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को निर्देशित किया उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने को कहा है।

सितम्बर 11, 2025 - 17:20
सितम्बर 11, 2025 - 17:22
 0  116
तहसीलदार संडीला द्वारा औचक निरीक्षण/जांच, जल्द ही समस्या का समाधान
तहसीलदार संडीला द्वारा औचक निरीक्षण/जांच, जल्द ही समस्या का समाधान