अभ‍िषेक vs शाहीन , बुमराह vs अयूब… इन खिलाड़ियों के बीच होगी जोरदार टक्कर

इसके अलावा शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाला है. गिल भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इस एशिया कप में उनसे काफी उम्मीदें हैं. गिल टी-20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. 2023 से अब तक IPL में 50.41 की औसत से 1,966 रन जड़ चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ गिल पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं. दूसरी ओर शाहीन अफरीदी पॉवर प्ले में घातक साबित होते हैं. जहां उन्होंने 47 विकेट 7.07 की इकॉनमी से लिए हैं. एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह. पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम.

सितम्बर 14, 2025 - 11:56
 0  11
अभ‍िषेक vs शाहीन , बुमराह vs अयूब… इन खिलाड़ियों के बीच होगी जोरदार टक्कर