अमलेश्वर नगर पालिका ने पुलिया निर्माण के लिय मेन रोड में खोदा गड्ढा , निर्माण में हो रहा भारी देरी लोग हो रहे हैं परेशान

अमलेशवर डीह (Ashwani Sahu ) -- अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्र अमलेश्वर डीह बस्ती जो पाटन रोड मुख्य मार्ग है रोजाना यहाँ से हजारो वाहनो का आवाजाही होती है लेकिन यही मार्ग पर बीते 15 से 20 दिन हो गया हैं ,पुलिया निर्माण के लिये खोदे गहरे गड्डे पर अब तक पुलिया निर्माण का कार्य चालू नहीं हो पाया है खाना पूर्ति के लिए पहले एक हाईवा रेती फिर गिट्टी गिराया गया है लेकिन सवाल यह है कि बारिश के दिनों में ऐसा लापरवाही क्यो ??गड्ढा इतना गहरा है उसमे पानी भर गया है पानी इतना है की इंसान के साथ साथ जानवरो के लिए भी बड़ी खतरा बना हुआ है डर तो इस बात की यहाँ से स्कूली बच्चे पैदल आते जाते भी हैं बारिश का दिन है थोड़े से पानी गिरने से ही मिट्टी होने के कारण कीचड़ हो जाता है जिससे चलते समय फिसल कर गिरने की संभावना है लेकिन लगता है पालिका दुर्घटना होने की इंतजार में है आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन होगा ?? उक्त मार्ग में आवाजाही बंद होने के कारण से बडे व भारी वाहनों को एक किलोमीटर की एस्ट्रा (आतिरिक्त ) दूरी तय करना पड रहा हैं पालिका के पार्षदो व अधिकारियों को त्वरित गति से निर्माण कार्य जारी करने के लिये टेंडर लिये ठेकेदार पर दबाव डालनी चाहिये ,जिससे लोगो को आने जाने में असुविधा न हो ।

सितम्बर 16, 2025 - 13:34
 0  53
अमलेश्वर नगर पालिका ने पुलिया निर्माण के लिय मेन रोड में खोदा  गड्ढा , निर्माण में हो रहा भारी देरी लोग  हो रहे हैं परेशान