बिजली बिल देखकर भडकी महिलाएँ ,बोली दर कम हो बिगड रहा हैं घर की बजट

अमलेशवर (Ashwani Sahu ) -- अगस्त माह की बढी हुई बिजली बिल देखकर मध्यम वर्गीय गृहणी महिलाएँ विष्णु देव सुशासन सरकार पर भडक गई हैं बोली एक ओर जहाँ महिलाओ के सम्मान में एक हजार महिना प्रोत्साहन राशि दे रहा है वहीं दूसरी ओर भारी बिजली बिल देखकर उनके माथे ठनक सा गया हैं । अमलेश्वर डीह के गृहणी श्रीमती पुष्पा साहू ने बताया कि पिछले माह उनके घर का बिजली बिल ₹970 आया था पर इस माह 40 यूनिट बिजली कम खपत करने के बावजूद भी उसका बिजली बिल 1670 रूपया आ गया हैं ,ठीक इसी प्रकार की बाते श्रीमति दुखित बाई साहू व शाँति बाई ने भी बताई की इस महिना बिजली बिल बहुत ज्यादा आया हैं जिससे उनकी घर की मासिक खर्च की बजट गडबडा सा गया हैं ,महँगी बिजली बिल देखकर बोली महिलाऐं हमें महिना में एक हजार रूपये की मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बहुत कम सा प्रतित हो रहा हैं ,उक्त राशि से पहले हम अपने घर परिवार के लिये कुछ जरूरत की चीजें ले लेते थे पर अब हम वर्तमान बढे हुये बिजली बिल दर के कारण नहीं ले पायेंगे और न ही इस राशि से मासिक बिल भी नहीं पटा पायेंगें । इन गृहणी महिलाओं का सरकार से एक स्वर में कहना हैं कि बढी हुई बिजली दर को वापस लेना चाहिये ,साथ ही हाफ बिजली बिल योजना को पूर्व की भाँति जारी रखना चाहिये । इतना भीषण गर्मी में जहाँ एक पल भी बिजली ,पंखे ,कूलर बिना रहना मुश्किल हैं वहीं मात्र 100 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ता को ही हाफ बिल योजना का लाभ देना बडा ही हास्यपद लगता हैं ,इसे महिना में कम से कम 400 यूनिट तक बढाना चाहिये ,जिससे बहुत से उपभोक्ता भी हाफ बिजली बिल योजना में शामिल रह सके ।शासन प्रशासन को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिये छ.ग.में अधिकाँशत:गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार ही ज्यादा हैं अधिकाँश लोग छोटे छोटे दुकानों व धंधे में ही काम कर अपने महिनो का मुश्किल से गुजारा करते हैं जहाँ उनका मासिक पगार ही 5 से 6 हजार रूपये होता हैं ,ऐसी परिस्थिति में महिना का बिजली बिल दो से ढाई हजार रूपये तक होना बडा भारी पड रहा हैं कि वे अपना घर का राशन भरे कि अपना पगार का आधा हिस्सा बिजली बिल के लिये ही रखे । स्कूली छात्रा पुनम साहू व विधि साहू ने बताया कि वर्तमान बिजली बिल की बढी हुई कीमत को देखकर हमें पढाई करने पर जो गर्मी से बचत के लिये पंखे कूलर चलाते हैं उसमे भी घर वाले रोका टोकी कर रहें हैं कि ज्यादा पंखे मत चलाओ बिल ज्यादा आयेगा जिससे हमारा पढाई भी प्रभावित हो रहा हैं साथ ही वे बोली कि बिजली बिल दर को कम ही रखा जाय ,वर्तमान समय में तेज गर्मी व मच्छरों से बचाव के लिये कूलर पंखे चलाना ही पडता हैं अन्यथा हम बीमार ही पड जायेंगे ।

सितम्बर 16, 2025 - 16:06
 0  105
बिजली बिल देखकर भडकी महिलाएँ ,बोली दर कम हो  बिगड रहा  हैं घर की बजट