मुरादनगर बुड्ढा खेड़ा नानाखेड़ा सोम की हालत खराब, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं

भारतीय किसान यूनियन भानू युवा मोर्चा अमित सिंह ग्राम सभा सोम मुरादनगर नानाखेड़ा बुड्ढा खेड़ा कुछ समस्याओं को लेकर आज एसडीएम मैडम से वार्ता हुई दिनांक 16 तारीख मैडम ने अनुशासन दिया है 8 10 दिनों में कार्य करने का वादा किया है अमित सिंह ने कहा नाली वह रोड को लेकर सफाई कर्मी को उपलब्ध कराया जाए हरदोई जनपद में सबसे बुरा हाल हमारे मुरादनगर बुड्ढा खेड़ा नानाखेड़ा सोम की हालत खराब है रोड़ों पर पानी भरा रहता है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं रोड पर बाबुल खड़ी है नरेगा के द्वारा कार्य भी हो सकता है कुछ रोड़ों में घास खड़ी है यह सब नरेगा के अंतर्गत कार्य किया जा सकते है कुछ हमारे ग्राम सभा में कच्ची रोड मैं घास खड़ी है पंचायत घर के पास जो नाला है उसको भी जेसीबी के द्वारा साफ कराया जा सकता है अथवा मुरादनगर में जो पानी भरा हुआ है उसको निकालने का प्रयास किया जाए इन गंदे पानियों के द्वारा घरों में बीमारी का आगमन हो रहा है बहुत ही बुरा हाल है ग्राम सभा का अमित अमित सिंह ने कहा कि यह कार्य 30 तारीख तक नहीं कराया गया बड़े आंदोलन के लिए उतरेंगे युवाओं के किसानों के अमित सिंह ने कहा जल्दी कार्य कराया जाए जयजवान जय किसान

सितम्बर 16, 2025 - 16:14
 0  147
मुरादनगर बुड्ढा खेड़ा नानाखेड़ा सोम की हालत खराब, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं