सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म जटाधारा रिलीज होने को तैयार

चेन्नई । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता सुधीर बाबू इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी। उन्होंने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक फोटो शेयर की। इसमें वो सोनाक्षी से खुशी से बातें करती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वो फिल्म के शूट को देखती दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए इंदिरा कृष्णा ने बताया कि ‘जटाधारा’ की शूटिंग का अनुभव बहुत ही रोमांचक रहा। इंदिरा कृष्णा ने फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन्हें शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, महादेव की कृपा से 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने वाली तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ की शूटिंग का सफर बेहद रोमांचक रहा। माउंट आबू में इस शानदार टीम के साथ शूटिंग का पूरा आनंद लिया। मैंने वहां की भाषा और लोगों को करीब से समझा। प्रेरणा अरोड़ा के बिना यह संभव नहीं होता, जिन्होंने इस किरदार ‘देवी’ के लिए मुझ पर बिना सोचे भरोसा किया।

सितम्बर 17, 2025 - 19:37
 0  18
सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म जटाधारा रिलीज होने को तैयार