अनूठे साहित्यिक और सांस्कृतिक संगम का साक्षी बनने जा रहा राजधानी रायपुर

राजधानी रायपुर इस बार एक अनूठे साहित्यिक और सांस्कृतिक संगम का साक्षी बनने जा रहा है। आगामी 20 और 21 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में देश का एकमात्र घुमंतू साहित्य उत्सव, हिंद युग्म उत्सव 2025 आयोजित होगा। बाड़मेर, वाराणसी और भोपाल के बाद यह चौथा संस्करण है, जो पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहा है। इस उत्सव में देशभर से करीब 100 लेखक-साहित्यकार और कलाकार शामिल होंगे। आयोजन के केंद्र में होंगे हिंदी साहित्य के दिग्गज और समकालीन लेखन के शिखर पुरुष विनोद कुमार शुक्ल। इस अवसर पर शुक्ल जी पर आधारित दो डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा और उन्हें बीते छह माह की रॉयल्टी की रकम 30 लाख रुपए ससम्मान प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में चर्चित लेखक और कलाकार राहगीर, फैसल मलिक (पंचायत फेम), दिव्य प्रकाश दुबे, नीलोत्पल मृणाल जैसे नाम शामिल हैं। ‘हिंदवी’ के कैंपस-कविता कार्यक्रम से लेकर ओपन माइक – छत्तीसगढ़: मंच खुला है में 200 से अधिक नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। साथ ही किताबों पर परिचर्चाएँ, लेखकों और अभिनेताओं से संवाद, स्टैंड-अप कॉमेडी, लाइव-सिंगिंग, कार्यशालाएँ, नई किताबों का लोकार्पण और AI पर विशेष सत्र जैसे विविध आयोजन होंगे। उत्सव में छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति की भी सुंदर झलक देखने को मिलेगी—लोकनृत्य, लोकगायन, लोककलाओं का प्रदर्शन, पेंटिंग, मूर्ति और क्राफ्ट की प्रदर्शनी, साथ ही स्थानीय फूड स्टॉल, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट भी मौजूद रहेंगे। हिंद युग्म उत्सव न केवल साहित्य और कला का उत्सव है, बल्कि यह लोगों को जोड़ने और नए विचारों को साझा करने का अवसर भी है। रायपुरवासियों के लिए यह दो दिन यादगार होने वाले हैं।

सितम्बर 18, 2025 - 21:26
 0  20
अनूठे साहित्यिक और सांस्कृतिक संगम का साक्षी बनने जा रहा राजधानी रायपुर
अनूठे साहित्यिक और सांस्कृतिक संगम का साक्षी बनने जा रहा राजधानी रायपुर
अनूठे साहित्यिक और सांस्कृतिक संगम का साक्षी बनने जा रहा राजधानी रायपुर
अनूठे साहित्यिक और सांस्कृतिक संगम का साक्षी बनने जा रहा राजधानी रायपुर