ड्रग्स का केंद्र बना छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर भाजपा सरकार धर्म का पाखंड कर नशा को बनाया दौलत कमाने का व्यापार -दुबे

रायपुर !छ्ग राज्य आंदोलनकारी छसपा, नशा मुक्ति संघर्ष समिति, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी. चंद्राकर जागेश्वर प्रसाद, दीनदयाल वर्मा,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,विमल ताम्रकार,छन्नू साहू, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे, जगदम्बिका साहू,भुवन लाल पटेल,धनाराम साहू,परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा,दसरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल, धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर,शिव प्रकाश मानिकपुरी,सतमन साय,रामसिंग कंवर, टिकेलाल जलक्षत्रि,कुंजलाल चेलक,भुनेश्वर ध्रुव,करण साहू,रुपसिंग निषाद, दीनदयाल साहू,बेनीराम पटेल,डेरहू साहू,बैशाखु सिन्हा,जनकू साहू,रमेश साहू,शत्रुघ्न साहू,अवध साहू,अलख साहू,शत्रुघ्न साहू,कुमार बरिहा,दौलत ध्रुव,शत्रुघ्न बैरागी,चैनसिंग बरिहा,बेनीराम पटेल ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा प्रदेश चलाने की योग्यता नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ भ्रष्ट अधिकारियों के शिकंजे में है!वर्तमान मंत्रिमंडल को भूपेश सरकार के अनैतिक दौलत कमाने का नकल करते हुए राजधानी को नशे की मौत के हवाले पहुंचा दिया!आज नौकरशाह केवल धन कमा रहे हैँ!अपने अनैतिक कार्य के लिए छत्तीसगढ़ प्रसिद्ध हो रहा है!फार्म हाउस,क्लब, शराब रेस्टोरेंट,ढाबा,मॉल, स्पा बन गए हैं नशे के सौदागर!प्रत्येक थाना के थानेदार केवल अवैध धन वसूली में लगे हैं!विष्णुदेव थाना दुकान खुला हुआ है! आज प्रदेश संकट की दौर से गुजर रहा है!छत्तीसगढ़ के युवक, युवतियां घातक नशे के आदी हो गए हैं!मंत्री, विधायक,अधिकारी सहित धनाट्य लोग नशे के खरीदार हैं!पुलिस कमिश्नरी का शगुफा भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के षड्यंत्र का हिस्सा है!समय रहते नशे पर काबू पाना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए!

सितम्बर 18, 2025 - 19:41
 0  34
ड्रग्स का केंद्र बना छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर भाजपा सरकार धर्म का पाखंड कर नशा को बनाया दौलत कमाने का व्यापार -दुबे