सेजस अमलेश्वर में औषधीय एवं फलदार पौधों पर अतिथि व्याख्यान* : छात्रों ने जाना प्रकृति का महत्व

अमलेश्वर, जिला दुर्ग (Ashwani sahu): स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजस), अमलेश्वर में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे के तत्वावधान में आज दिनांक 20/092025 हमारे आसपास उपलब्ध औषधीय पौधों और फलदार वृक्षों के महत्व पर एक ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाला विकास समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विद्युत विभाग की विधि अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल, समाज सेवी श्रीमती रीना चंद्राकर, और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्री प्रेम जायसवाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने नन्हे बच्चों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ प्रकृति के अनमोल उपहारों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम की मुख्य बातें: * *महत्वपूर्ण पौधों की जानकारी* : वक्ताओं ने आम, जामुन, जंगली लहसून, ऐलोवेरा, पत्त्थरचटा, तुलसी, पपीता, अस्थि जोड़ ,अजवाईन, गेंदा, धृतकुमारी ,सदाबहार, तुलसी,गुड़हल ,स्नेक प्लांट, और हल्दी जैसे विभिन्न पौधों के पत्तियों, तने और जड़ के औषधीय उपयोगों पर प्रकाश डाला। * *प्राकृतिक शुद्धीकरण* : उन्होंने बताया कि ये पौधे किस प्रकार प्राकृतिक तत्वों के शुद्धीकरण में सहायक होते हैं और हमारे स्वास्थ्य के लिए अमूल्य हैं। * *छात्रों की सहभागिता* : बच्चों ने इन स्वास्थ्यवर्धक चर्चाओं को बड़े मनोयोग से सुना और उत्साहपूर्वक अपनी ज्ञात जानकारी और जिज्ञासाओं से अतिथियों को अवगत कराया। *फल वितरण और संकल्प:* कार्यक्रम के अंत में बच्चों को केला फल वितरित किया गया। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु अपनी सहभागिता में गहरी रुचि दिखाई और इस दिशा में काम करने का संकल्प लिया। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती स्मृति दुबे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को प्रकृति से जोड़ने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों को समृद्ध करने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा।शाला विकास समिति से श्री शिवा साहू,सुमीत टिकरिहा,नरसिंह ठाकुर जी उपस्थित रहे तथा समस्त शिक्षकगण , श्रीमती किरण चंद्राकर ,श्रीमती निवेदिता ठाकुर,श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती भानुप्रिया दुबे,श्रीमती रश्मि सिंह, ,श्री राहुल चंद्राकर , श्रीमती शकुंतला बेक, श्रीमती गीता तिड़के,मुक्ता ठाकुर,नितेश बेहरा,जैनेंद्र ठाकुर,श्री दुष्यंत द्विवेदी,प्रेम साहू,नवीन चंद्राकर, देवीचंद चंद्राकर ,इंद्रजीत राय,पूजा साहू, अमित सिंह, अदिति पाठक, चारुलता साहू, देवश्री साहू, नीलिमा कंवर ,अदिति पांडे, दीपाली साहू,हीना सलूजा,नेहा परगनिहा ,गीता शर्मा ,प्रगति साहू, डेमीका सिन्हा, एवं बीएड प्रशिक्षु भीखम साहू, सुरेंद्र कुमार, खुशी वर्मा, संजय साहू, खीरो निबर्गिया, कुलसुम परवीन, वासु साहू, भूपेंद्र साहू, नीतीश कुमार,की सहभागिता रही।

सितम्बर 20, 2025 - 18:27
 0  198
सेजस अमलेश्वर में औषधीय एवं फलदार पौधों पर अतिथि व्याख्यान* : छात्रों ने जाना प्रकृति का महत्व
सेजस अमलेश्वर में औषधीय एवं फलदार पौधों पर अतिथि व्याख्यान* : छात्रों ने जाना प्रकृति का महत्व
सेजस अमलेश्वर में औषधीय एवं फलदार पौधों पर अतिथि व्याख्यान* : छात्रों ने जाना प्रकृति का महत्व