रायपुर में साउथ अफ्रीकी युवक की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

राजधानी रायपुर में सोमवार को साउथ अफ्रीकी मूल के 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी। मृतक की पहचान सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले के रूप में हुई है, जो रायपुर मेट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने भारत आया था। इलाज के दौरान बिगड़ी हालत निकमबुले को 19 सितंबर को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यूनिवर्सिटी प्रबंधन उसे साउथ अफ्रीकन एंबेसी के निर्देश पर अस्पताल लेकर गया था। बताया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट पर उसका बैग चोरी हो गया था जिसमें उसकी दवाइयाँ थीं। दवाइयाँ न मिलने के बाद से उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। सोशल मीडिया पर उसके अजीब हरकतों वाले कई वीडियो भी वायरल हुए थे। परिवार और एंबेसी की भूमिका मृतक के परिजनों का कहना है कि वह पिछले तीन दिनों से फोन रिसीव नहीं कर रहा था। इसके बाद एंबेसी ने दखल देते हुए यूनिवर्सिटी को उसे अस्पताल पहुँचाने को कहा। लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और 22 सितंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच और अंतरराष्ट्रीय नजर देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगाई गई है, ताकि मौत की असली वजह स्पष्ट हो सके। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि यह प्राकृतिक मौत है या इलाज में लापरवाही का मामला जुड़ा हुआ है। चूँकि मामला एक विदेशी नागरिक की मौत से जुड़ा है, इसलिए यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है। शव को सुरक्षित रखवाया गया है और आगे की कार्रवाई साउथ अफ्रीकन एंबेसी के निर्देश पर की जाएगी।

सितम्बर 23, 2025 - 17:35
 0  22
रायपुर में साउथ अफ्रीकी युवक की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार