नगर पालिका क्षेत्र के बजरंग पारा स्कूल में अव्यवस्था का आलम ,बच्चो को हो रहा हैं भारी परेशानी

अमलेशवर (Ashwani Sahu ) - -नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत बजरंग पारा प्राथमिक शाला अमलेश्वर का हाल-बेहाल हैं स्कूल के मैदान परिसर में बडे बडे घास उग गए हैं वहीं घास भूस के बीच बच्चे बैठकर मध्यान्ह भोजन खा रहे हैं , जहाँ कोई भी जवाबदेही देखने वाला नहीं हैं जनप्रतिनिधि भी मौन साधे हुए हैं चुप्प हैं , ऐसी जगह में बच्चे भी कही कही पर स्कूलो में सर्प दंश के शिकार भी हो जाते हैं , स्कूल परिसर में पानी भर जाता है पानी निकासी की भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं , आसपास मकान बनने के कारण से पानी निकासी में परेशानी हो रहा हैं , विश्व पर्यावरण दिवस पर यहाँ लगाए गए वृक्षारोपण भी नहीं बच पा रही है ,कुछ ही पौधे बचे हैं , ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन यहाँ नगर पालिका द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया था जहाँ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया था पर संरक्षण के अभाव में पौधे कहीं भी नजर ही नहीं आ रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में ठीक से साफ सफाई भी नहीं हो पा रहा हैं ,जिससे घास भूस उग गए हैं।वही पूरा परिसर में बारिश के समय पानी भर जाता है जिसकी निकासी की व्यवस्था नहीं है।पानी भरने के कारण खाना बनाने वाली रसोईयो को भी बहुत ज्यादा परेशानी होती है।कभी कभी तो खाना को एक जगह से दूसरा जगह लाना ले जाना पड़ता है उस समय कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है जिससे खाना भी खराब हो जाता हैं । नगर वासियों का कहना है कि नगर पालिका बना तो हम लोगों को सुविधा मिलेगी ऐसा सोचा था लेकिन किसी भी प्रकार की कोई विशेष सुविधा हमें नहीं मिल रही है ना ही हमारे पढ़ने लिखने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को मिल रही है। बच्चे गंदे जगह पर बैठकर खाना खा रहे हैं और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए हैं। स्कूल में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है तो निकासी का व्यवस्था पालिका प्रशासन को करनी चाहिए लेकिन ऐसा कोई व्यवस्था नहीं है आखिर नगर पालिका में क्या हो रहा है समझ से परे हैं।क्या जनप्रतिनिधि और पालिका अधिकारी से तालमेल नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है या फिर जनप्रतिनिधि समस्या को लेकर अधिकारी को प्रतिवेदन देकर इति श्री कर रहे हैं। कोई भी समस्या का हाल निर्वाचित जनप्रतिनिधि करने में आज तक असफल हो रहा हैं । नगर वासियों के लिए इससे बड़ी समस्या और क्या हो सकती है। नगर प्रशासन को उचित ध्यान देकर हमारे छोटे छोटे पढने वाले ननिहाल के स्कूल को बेहतर बनाये जाने की तत्काल जरूरत हैं ,ताकि बच्चों की पढाई बेहतर ढंग से संचालित हो ।

सितम्बर 24, 2025 - 12:38
 0  42
नगर पालिका क्षेत्र के बजरंग पारा स्कूल में अव्यवस्था का आलम ,बच्चो को हो रहा हैं भारी परेशानी
नगर पालिका क्षेत्र के बजरंग पारा स्कूल में अव्यवस्था का आलम ,बच्चो को हो रहा हैं भारी परेशानी