कर्मचारियों के आदेश के एक महीने बाद भी पेंशनरों का डीआर आदेश नहीं, छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त विभाग ने विलंब में इतिहास रच दिया

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने पेंशनरों हेतु जनवरी 25 से लंबित महंगाई राहत (डीआर) के आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं होने पर आश्चर्य जताया है और कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) के आदेश दिनांक 25 अगस्त 25 से जारी होने के एक माह पूरा होने के बाद डीआर के आदेश अब तक नहीं होने पर रोष जाहिर करते हुए कहा है कि पहले राज्य में कर्मचारियों आदेश के साथ में पेंशनरों के डीआर आदेश को भी शामिल कर जारी किए जाते रहे है लेकिन सातवां वेतनमान लागू होने के बाद से उसी दिन पृथक से पेंशनरों के लिए डीआर के आदेश जारी किया जाता रहा है, लेकिन 2018 से कुछ दिनों के बाद बिलंब से वित्त विभाग से आदेश जारी होते रहे है लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब प्रदेश में कर्मचारियों के आदेश के बाद एक महीने में भी पेंशनरों के लिए डीआर के आदेश जारी नहीं हुआ है ऐसा करके वित्त विभाग छत्तीसगढ़ ने विलंब करने में एक नया इतिहास रच दिया है। उपरोक्त बाते जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कही है। जारी संयुक विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी जगदलपुर, पूरन सिंह पटेल रायपुर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी रायपुर, राजेश कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह अंबिकापुर, आर एन ताटी जगदलपुर, बी के वर्मा दुर्ग, केंद्रीय सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश मिश्रा रायपुर,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक रायपुर तथा प्रदेश के विभिन्न जिले से खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार, आर जी बोहरे रायपुर, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, डी आर साहू दुर्ग,राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, रमेश नंदे जशपुर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, एम एल यादव कोरबा,ओ पी भट्ट कांकेर, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के देहारी नारायणपुर, एस के धातोड़े कोंडागांव, पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, शेख कासिमुद्दीन सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता वैकुंठपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, राजेन्द्र पटेल, बलरामपुर रामानुजगंज, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, हरि प्रसाद मिश्रा सक्ती, भैया लाल परिहार मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा, रिखीराम साहू महासमुंद , लखन लाल साहू गरियाबंद, रामेंद्र तिवारी मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी,प्रकाश गुप्ता कबीरधाम, देवदत्त दुबे खैरागढ़ छुईखदान गंडई आदि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से इस मामले को संज्ञान में लेकर दशहरा के पूर्व राज्य में पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के हित में जनवरी 25 से 2% प्रतिशत की किस्त स्वीकृत कर आदेश जारी करने हेतु वित्त विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर मोदी की गारंटी को पूरा करने की मांग की है।

सितम्बर 25, 2025 - 15:59
 0  475
कर्मचारियों के आदेश के एक महीने बाद भी पेंशनरों का डीआर आदेश नहीं,  छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त विभाग ने विलंब में इतिहास रच दिया