रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने रक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। अगली पीढ़ी की यह मिसाइल 2,000 किलोमीटर तक मारक क्षमता रखती है और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। पहली बार रेल नेटवर्क से परीक्षण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर जानकारी दी कि विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से यह अपनी तरह का पहला प्रक्षेपण है। इस प्रणाली को बिना किसी अतिरिक्त उपकरण के सीधे रेल नेटवर्क पर संचालित किया जा सकता है। इससे देशभर में कहीं भी, कम समय और कम दृश्यता के साथ मिसाइल लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी। भारत हुआ चुनिंदा देशों की सूची में शामिल राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ (DRDO), सामरिक बल कमान और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस सफल परीक्षण के साथ भारत अब उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिनके पास चलते-फिरते रेल नेटवर्क से कैनिस्टराइज्ड प्रक्षेपण प्रणाली विकसित करने की क्षमता है।

सितम्बर 25, 2025 - 19:59
 0  8
रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण