छत्तीसगढ़ मंत्रालय संघ के पदाधिकारियों ने कैशलेस चिकिसा सुविधा मुहैया कराने हेतु सौंपा ज्ञापन

मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री चन्द्रकांत पाण्डेय के नेतृत्व में संघ के अन्य पदाधिकारियों तथा मंत्रालय के अधिकारि कर्मचारियों ने सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से भेंट कर, प्रदेश के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। श्री अमित कटारिया, सचिव, स्वास्थ्य विभाग के साथ मंत्रालय संघ के हुई विस्तृत चर्चा में बताया कि कैशलेस चिकिसा सुविधा शीघ्र ही प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेंगा। उनके द्वारा सकारात्मक रूप से समस्त बिन्दुओं का परीक्षण कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया । और श्री कटारिया द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकानाएं देते हुए जल्द ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने का आश्वासन दिया गया।

सितम्बर 25, 2025 - 20:43
 0  12
छत्तीसगढ़ मंत्रालय संघ के पदाधिकारियों ने कैशलेस चिकिसा सुविधा मुहैया कराने हेतु सौंपा ज्ञापन