पंचमी नवरात्रि की भव्य संध्याकालीन आरती से गुंजायमान हुआ घुटकू माँ महामाया मंदिर

घुटकू, बिलासपुर। ग्राम घुटकू स्थित माँ महामाया मंदिर में चल रहे शारदीय नवरात्रि पर्व के अंतर्गत पंचमी नवरात्रि की संध्याकालीन भव्य आरती का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मंदिर प्रांगण में सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए और माता रानी के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। मंत्रोच्चार और भजनों की मधुर ध्वनि ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। विशेष उपस्थिति इस अवसर पर – • संरक्षक: श्री नंदकुमार यादव • सह सचिव: श्री भोजराज पटेल • मुख्य पुजारी: श्री अंकित गौरहा • यजमान: श्री राजेंद्र साहू • सेवकगण: मन्नू धीवर, कामरूप यादव, कुशल पटेल एवं रामदेव यादव की विशेष उपस्थिति रही। भक्तों ने लिया आशीर्वाद भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने माता महामाया से सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की प्रार्थना की।

सितम्बर 27, 2025 - 20:39
 0  33
पंचमी नवरात्रि की भव्य संध्याकालीन आरती से गुंजायमान हुआ घुटकू माँ महामाया मंदिर
पंचमी नवरात्रि की भव्य संध्याकालीन आरती से गुंजायमान हुआ घुटकू माँ महामाया मंदिर