पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन धरना देने जा रहे हैं उसका राज्य आंदोलनकारीयों का समर्थन- दुबे

रायपुर ! छ्ग राज्य आंदोलनकारी छसपा,किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर जागेश्वर प्रसाद,दीनदयाल वर्मा, लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,वेगेंद्र सोनवेर,महेन्द्र कौशिक,छन्नु साहू,नंदकुमार साहू,विमल ताम्रकार,छन्नू साहू, बृजबिहारी साहू,योगेश पात्रे, जगदम्बिका साहू,भुवन लाल पटेल,धनाराम साहू, परसराम ध्रुव,अशोक कश्यप,नाथूराम सिन्हा, दसरथ सिन्हा, हेमसागर पटेल,डेविड चंद्राकर, लीलाधर पटेल,धर्मेंद्र यादव,चंद्रकुमार यादव,उदय चंद्राकर,शिव प्रकाश मानिकपुरी,सतमन साय,रामसिंग कंवर, टिकेलाल जलक्षत्रि,कुंजलाल चेलक,भुनेश्वर ध्रुव,करण साहू,रुपसिंग निषाद, दीनदयाल साहू,बेनीराम पटेल,डेरहू साहू,बैशाखु सिन्हा,जनकू साहू,रमेश साहू,शत्रुघ्न साहू,अवध साहू,अलख साहू,शत्रुघ्न साहू,कुमार बरिहा,दौलत ध्रुव,शत्रुघ्न बैरागी,चैनसिंग बरिहा,बेनीराम पटेल ने कहा है कि राजनीतिक मंत्री से लेकर संत्री तक धन कमाने सत्ता को बना दिया है जरिया! आज माननीय उच्च न्यायालय,सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी नौकरशाह मानने को तैयार नहीं! जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक बन बैठे हैं अवैध कामों से वसूली का एजेंट!कोयला, शराब,सट्टा, ड्रग्स,महादेव एप,आदिवासी भूमि, शासकीय भूमि,किसानों की भूमि,शासन के विकास कार्य में भूमि मुआवजा का धंधा यह सब उच्च अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहा है!आज पूर्व गृहमंत्री श्री कंवर सत्य की लड़ाई के लिए सड़क में आए हैं और न्याय पाने के लिए इतने परेशान हो गए हैं कि आदिवासी नेता श्री कंवर को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है!ऐसी स्थिति में सत्य के रास्ते चलने वाले आदिवासी नेता श्री कंवर को राज्य आंदोलनकारी पूर्ण समर्थन देते हुए आंदोलन की सूचना राज्य आंदोलनकारी को दी है!अगर साथ चलने का अनुमति देते हैं तो राज्य आंदोलनकारी बड़ी संख्या में श्री कंवर के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे!

सितम्बर 27, 2025 - 21:05
 0  60
पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन धरना देने जा रहे हैं उसका राज्य आंदोलनकारीयों का समर्थन- दुबे