बचपन के दो युवा दोस्त बनें हैं पार्षद ,पर अब दोनों में होगा भयंकर युद्ध ,एक बनेंगे प्रभु श्री राम तो दूसरे बनेंगे लंकेश रावण , अमलेशवर डीह में होगा भव्य , रामलीला के साथ रावण दहन

अमलेशवर ( ( Ashwani Sahu ) - नगर पालिका परिषद अमलेशवर के डीह में 2 अक्टूबर विजया दशमी पर्व दशहरा के दिन भव्य संगीतमय रामलीला के साथ रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें नगरपालिका के वर्तमान दो पार्षद जिसमें से ओमप्रकाश जी साह ( नगर पालिका उपाध्यक्ष ) प्रभु श्री राम की भूमिका निभाएंगे ,वहीं दूसरे पार्षद श्री डोमन लाल जी यादव लंकेश रावण की भूमिका निभाएंगे । ये दोनों बचपन से ही आज तक अच्छे मित्र हैं ,और नये बने नगर पालिका अमलेशवर में नव निवर्चाचित पार्षद भी हैं , जिसको देखने के लिए दशकों में अभी से ही भारी उत्साह हैं , दोनों पात्र अपना अपना रोल संवाद बखूबी निभाते आ रहें हैं ,रामलीला कबीर चौक अमलेशवर डीह में शाम 6 बजे से ,रामलीला में मेघनाथ वध ,कुंभकरण वध के साथ ही रावण वध होगा जिसमें भारी भीड़ जूटने की संभावना हैं , आयोजक समिति ने लोगों से अपील किये है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर रामलीला का आनंद ले । लीला मंडली का संचालन श्री गजानंद जी साहू करते आ रहे हैं ।

अक्टूबर 1, 2025 - 21:37
 0  466
बचपन के दो युवा दोस्त बनें हैं पार्षद ,पर अब दोनों में होगा भयंकर युद्ध ,एक बनेंगे प्रभु  श्री राम तो दूसरे बनेंगे  लंकेश रावण , अमलेशवर डीह में होगा भव्य , रामलीला के साथ रावण दहन
बचपन के दो युवा दोस्त बनें हैं पार्षद ,पर अब दोनों में होगा भयंकर युद्ध ,एक बनेंगे प्रभु  श्री राम तो दूसरे बनेंगे  लंकेश रावण , अमलेशवर डीह में होगा भव्य , रामलीला के साथ रावण दहन