श्री राम रसोई द्वारा सैकड़ों कन्यायें का कन्या भोज : चरण पूजन के साथ उपहारों का किया गया भेंट

बिलासपुर।गत वर्षों के अनुरूप इस वर्ष भी दुर्गा नवमी के पावन दिवस पर श्री राम रसोई सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लगभग 351 कन्यायें का भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम 01 अक्टूबर, 2025 बुधवार नवमी को सुबह 10:30 बजे से हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड चौक, श्रीराम रसोई में आयोजित किया गया ।कन्या भोज में अनिल टाह, प्रफुल्ल शर्मा, अनिल तिवारी, मदन मोहन गुल्ला व राजीव प्लाजा व्यापारी संघ के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। वही सरस्वती शिशु मंदिर से कन्याये बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिसमे बीएनआई, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, हरिहर ऑक्सीजोन परिवार एवं विभिन्न समाज संगठन के पदाधिकारी व महिलाएं अपनी सेवा प्रदान किये।राजीव अग्रवाल राम रसोई सेवा समिति के संयोजक ने कहा कि सेवाभावी माता रानी के भक्तजन शक्ति सामर्थ एवं सेवा भाव अनुसार सहयोग प्रदान किये। खीर, चना पूरी केला उपहार के साथ भोज प्रसाद कन्या भोजन में देवी तुल्य कन्याओं को तृप्ति तक भोजन कराया गया।विदित होगी श्री राम रसोई संस्थान जरूरतमंद को स्वादिष्ट भोजन मात्र 10/ में चांवल, दाल, सब्जी, आचार के साथ विगत अनेक वर्ष से हनुमान मंदिर के पास पुराना बस स्टैंड बिलासपुर एवं आर्य समाज भवन के सामने गोड पारा बिलासपुर में सेवाभावी सदस्यों द्वारा यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की सफल आयोजन में पूनम अग्रवाल, प्रेरणा गुप्ता, पूजा अग्रवाल, आकांक्षा द्विवेदी, राजीव अग्रवाल, भुवन वर्मा आरती अजय रजक, विनय गुप्ता, ईशान गुरुदत्ता, शंकरलाल अग्रवाल, गणेश अवावाल, कैलाश मुरारका, विजय ठाकुर, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुकांत साहू, राहुल रावलानी, पंकज श्रीवास्तव, सर्वेश वर्मा, दिनेश पिलेल, सीमा पंकज कुंभज, तारा साहू, जी एल कश्यप, आर एन राजपूत, मोहित श्रीवास, ममता गुप्ता, शिवशंकर अग्रवाल, एस पी रजक, सिद्धार्थ गुप्ता, सुमित अवग्रवाल, सी.पी. पाण्डेय, प्रदीप श्रीवास्तव, रमेश चौहान, योगेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सेवाभावी सदस्यों ने इस पुनीत अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान किये।

अक्टूबर 1, 2025 - 22:16
 0  7
श्री राम रसोई द्वारा सैकड़ों कन्यायें का कन्या भोज : चरण पूजन के साथ उपहारों का किया गया भेंट
श्री राम रसोई द्वारा सैकड़ों कन्यायें का कन्या भोज : चरण पूजन के साथ उपहारों का किया गया भेंट
श्री राम रसोई द्वारा सैकड़ों कन्यायें का कन्या भोज : चरण पूजन के साथ उपहारों का किया गया भेंट