अमलेशवर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी साहू ने विजयदशमी पर्व दशहरा की नगर वासियों को दिए बधाई

अमलेश्वर (Ashwani Sahu ) - अमलेश्वर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी साहू ने पालिका परिषद के समस्त नगरवासियों को विजयादशमी पर्व दशहरा की हार्दिक बधाई दिये हैं ,साथ ही कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत हैं ,असत्य पर सत्य की जीत हैं ,यह पर्व हमें सदा अच्छाई व सत्य की मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करता हैं ,उन्होने सभी नगरवासियों से इस पर्व को शाँतिपूर्क व आपसी भाईचारे पूर्वक मनाने के लिये अपना शुभकामनाये दिये हैं , साथ ही लोगों से अपील किये हैं कि जब भी हमारे गाँव या आसपास हमारे पुरातन,सनातन साँस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला या अन्य कार्यक्रम हो तो वहाँ अपने परिवार सहित छोटे बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम में जरूर शामिल करें उन्हें हमारे पुरातन सनातन संस्कृति का ज्ञान होता है साथ ही वे धार्मिक प्रवृत्ति से प्रेरित होकर एक आदर्श नागरिक बनने के लिये भी एक अच्छा मार्ग प्रशस्त होता हैं ,साथ ही हमारे छोटे बच्चे इस प्रकार के कार्यक्रम को देखकर ज्यादा मोबाइल देखने की लत से भी छुटकारा मिलता हैं , अभी हमारे आसपास ही बहुत से ऐसे भी पालक हैं जो अपने छोटे बच्चों को लगातार निरंतर मोबाइल में अनावश्यक गेम्स ,कार्टून देखने से भी परेशान सा रहता है इस प्रकार का आयोजन को देखने से बच्चों के मन में हमारे संस्कृति के प्रति अलग से भावना जागृत भी होता है साथ ही अपने नन्हें दोस्तो के साथ इस प्रकार के पात्रो का अपने बीच हूबहू नकल करते हैं ,जिससे वे धीरे धीरे मोबाइल की लत से भी छुटकारा भी पा सकते हैं ।

अक्टूबर 1, 2025 - 22:27
 0  23
अमलेशवर नगर पालिका  उपाध्यक्ष श्री  ओम प्रकाश  जी  साहू ने विजयदशमी पर्व  दशहरा  की नगर वासियों को दिए बधाई